नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ती जा रही है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग दोनों इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. किराड़ी के नीति विहार वेलफेयर एसोसिएशन ने कोरोना टेस्टिंग कैंप का आयोजन किया. इस कैंप में 201 लोगों के RT-PCR टेस्ट किए गए जो 10:00 से 1:00 तक चला.
शुक्रवार शाम 6:00 बजे तक 20652 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया गया. इसमें बुजुर्गों की संख्या सबसे ज्यादा है 60 वर्ष से अधिक उम्र के 10570 बुजुर्गों ने वैक्सीन की पहली डोज ली, वहीं बीमारी से संक्रमित 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के 2092 लोगों ने टीका लगाया, इसके अलावा 1900 फ्रंटलाइन 1619 हेल्थ केयर वर्करों ने टीका लगवाया, जबकि 4471 हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्करों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली.
नीति विहार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान मनोज राय ने कहा कोरोना की बीमारी को हम जड़ से खत्म करना चाहते हैं. इसलिए कॉलोनी के अंदर प्रत्येक घर से लोगों को कोरोना की टेस्टिंग करवाने के लिए बोला जा रहा है. ताकि हम सभी लोग इस कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए अपना योगदान सरकार को दे सकें.
पढ़ें-होली पर अलर्ट: दिल्ली में दोपहर तक बंद रहेगी मेट्रो सेवा
आरटीपीसीआर टेस्ट कर रहे लैब टेक्नीशियन मरियम ने कहा कोरोना जांच के लिए 2001 सैंपल लिए हैं और सिविल डिफेंस के वालंटियर लोगों को समझा रहे हैं बिना मास्क के कोई भी ना घूमे. आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष लल्लन महतो ने कहा मैंने अपने पूरे परिवार का कोरोना की जांच करवाया है और दिल्ली में रहने वाले सभी लोग अपनी जांच कराएं जो 50 साल के ऊपर के लोग हैं वो सभी लोग कोरोना का टीका जरूर लगाएं.