नई दिल्ली: उत्तरी जिले के वजीराबाद थाना पुलिस ने रोको-टोको अभियान के तहत एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. मामले में इसके साथी को भी पकड़ा गया है जो नाबालिग है. दोनों वजीराबाद की ओर से बाहरी रिंग रोड पर मुकरबा चौक की ओर जा रहे थे. गोपालपुर सीएनजी स्टेशन के पास रोको-टोको अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग की जा रही थी.
स्कूटी पर सवार दो युवकों को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो पुलिस को चकमा देते हुए दोनों स्कूटी सवार मौके से भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने करीब 2 किलोमीटर तक पीछा करते हुए भलस्वा फ्लाइओवर बाहरी रिंग रोड पर जाकर उन्हें रोकने में कामयाबी पाई.
मोती नगर से चुराई गई है स्कूटी
कॉन्स्टेबल रमेश और पूरन ने दोनों युवकों से पिकेट पर ना रुकने के बारे में पूछा और स्कूटी के कागजात दिखाने को कहा. दोनों स्कूटी सवार कोई भी कागजात नहीं दिखा सके. इसके बाद दोनों से स्कूटी के बारे में पूछा गया तो पता चला कि स्कूटी मोती नगर थाना इलाके से चुराई गई है. पूछताछ में पता चला कि दोनों में से एक आरोपी नाबालिग है और दूसरे आरोपी का नाम दीपू कुमार है, जिसकी उम्र 19 साल है और बवाना इलाके का रहने वाला है.
वजीराबाद थाना पुलिस ने पूछताछ के आधार पर स्कूटी कब्जे में ले ली है और नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया है, जबकि दीपू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों से मिली जानकारी के आधार पर वजीराबाद थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.