नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सराय रोहिल्ला में हुए ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान इलाके में लगे कई सीसीटीवी खंगालने से मिले सुराग से हुई. आरोपी मृतक की हत्या कर शव को डंप करना चाहते थे, ताकि शव की पहचान न हो सके. पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से वारदात में प्रयोग किये गए चाकू और उनके खून में रंगे कपड़े भी बरामद किए हैं.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कालसी ने बताया कि 3 जुलाई सोमवार को सराय रोहिल्ला इलाके के कचरा पार्क में एक युवक की डेड बॉडी पड़े होने की सूचना मिली. डेड बॉडी पर कई जगह चोट के गंभीर निशान थे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस को सीसीटीवी से भी खास सफलता नहीं मिल रही थी, उसमें आरोपियों के चहरे साफ नहीं दिख रहे थे. इसी दौरान मृतक की पहचान राजकुमार के तौर पर हुई. साथ ही पुलिस को लोकल सूत्रों से जानकारी मिली कि राजकुमार को आखिरी बार असफाक और मिराज के साथ देखा गया था.
इसे भी पढ़ें: अपमान का बदला लेने के लिए कर दी दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने असफाक और मिराज दोनों को रविवार को जखीरा रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने ही राजकुमार की हत्या की है. राजकुमार के असफाक की करीबी के साथ अवैध संबंध थे, जिस कारण उन्होंने राजकुमार की हत्या की. राजकुमार को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि हम उसकी हत्या करने वाले हैं. दोनों ने 2 और 3 जुलाई की रात कचरा पार्क के पास राजकुमार को बुलाया और उसकी चाकुओं से बुरी तरह गोदकर हत्या कर दी. दोनों मिलकर उसकी लाश की पहचान मिटाने के लिए डंप भी करना चाहते थे, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी बिहार के अररिया जिले के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली की सराय रोहिल्ला पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाया, चार गिरफ्तार