नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली है. इसका ताजा मामला दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 20 में सामने आया है, जहां करीब एक महीने पहले आए तूफान में एक पेड़ गिर गया था. जिसे अभी तक हटाया नहीं गया है. ऐसे में बीच सड़क पर गिरा ये पेड़ ना सिर्फ किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है, बल्कि प्रशासन की लापरवाही का नजारा भी पेश कर रहा है.
ये सड़क दुर्घटना को है दावत
एक तरफ देशभर में कोरोना वायरस का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ प्रशासन की लापरवाही से लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं. ताजा मामला दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-20 इलाके में सामने आया है. जहां करीब एक महीने पहले आए भारी तूफान में रोहिणी सेक्टर-20 स्थित मूनलाईट अपार्टमेंट के पास खड़ा एक बड़ा सा पेड़ बीच सड़क पर गिर गया. लेकिन अभी तक पेड़ सड़क पर ही पड़ा है. उसे हटाया नहीं गया है. जिसके कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ रही है.
प्रशासन की लापरवाही
स्थानीय लोगों की माने तो इस बाबत उन्होने संबंधित विभाग को अवगत भी कराया है. बावजूद इसके करीब एक महीने बाद भी हालात ज्यों के त्यों हैं. लोगों का ये भी कहना है कि इस पेड़ की वजह से सड़क पर कुछ हादसे भी हो चुके हैं. लेकिन प्रशासन है कि अपनी कुंभकर्णीय नींद से जागने का नाम नहीं ले रहा. अब इसे प्रशासन की लापरवाही कहे या फिर उसका लचर व्यवस्था. लेकिन एक माह बाद भी इस पर कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आई है. जबकि बीच सड़क पर गिरा ये पेड़ सड़क दुर्घटना को दावत दे रहा है.