ETV Bharat / state

Hindu Woman: दिल्ली में हिंदू महिला की हत्या कर शव को कब्रिस्तान में किया दफन, तीन गिरफ्तार - दिल्ली क्राइम न्यूज

दिल्ली में 54 वर्षीय महिला की हत्या का एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जिसमें महिला के शव को आरोपियों ने कब्रिस्तान में दफन कर दिया था. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

महिला की हत्या कर शव को कब्रिस्तान में किया दफन
महिला की हत्या कर शव को कब्रिस्तान में किया दफन
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 12:26 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 4:54 PM IST

महिला की हत्या कर शव को कब्रिस्तान में किया दफन

नई दिल्ली: दिल्ली में 54 वर्षीय महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 2 जनवरी को गुमशुदा हुई महिला की कुछ लोगों ने हत्या कर दी, जिसका खुलासा अब हुआ है. आरोपियों ने हिंदू महिला की हत्या कर शव को कब्रिस्तान में दफन कर दिया था. इसके एवज में आरोपियों ने कब्रिस्तान के केयर टेकर को पैसे दिए थे. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ कब्रिस्तान के केयर टेकर को हिरासत में लिया है, जिसने रात में दफनाने की अनुमति दी थी और इसके लिए 5,000 रुपये लिए थे. केयरटेकर की पहचान सैय्यद अली के रूप में हुई है. तीनों आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए उसके शव को नांगलोई के एक कब्रिस्तान में दफना दिया.

बताया जा रहा है कि मृतक महिला का नाम मीना है और वह फाइनेंस कंपनी में काम करती थी. वहीं आरोपियों के बारे में बताया जा रहा है कि वे गैर समुदाय से हैं. आरोपियों के नाम रेहान, मोबिन खान और नवीन है. पुलिस ने बुधवार को महिला की लाश को कब्रिस्तान से निकाला. मीना 2 जनवरी से गुमशुदा थी, जिसकी शिकायत मंगोलपुरी थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस लगातार मीना की तलाश कर रही थी. महिला के परिवार को मोबिन पर शक था कि मोबिन ने मीना के साथ कुछ गलत किया है. परिवार की निशानदेही पर पुलिस ने मोबिन को हिरासत में लेकर सख्त पूछताछ की, जिसके बाद इस पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ.

पुलिस के मुताबिक मृतक मीना वाधवान, ब्याज पर पैसे देती थी और अवंतिका इलाके में रह रही थी. तीनों आरोपी उन्हें वर्षों से जानते थे. उन्होंने उनसे कर्ज लिया था. आरोपी और पैसे की मांग कर रहे थे लेकिन जब वह उन्हें और ऋण देने से इनकार कर दिया, तो उनका अपहरण कर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन पर छात्र ने की आत्महत्या, इलाज के दौरान मौत

महिला की हत्या कर शव को कब्रिस्तान में किया दफन

नई दिल्ली: दिल्ली में 54 वर्षीय महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 2 जनवरी को गुमशुदा हुई महिला की कुछ लोगों ने हत्या कर दी, जिसका खुलासा अब हुआ है. आरोपियों ने हिंदू महिला की हत्या कर शव को कब्रिस्तान में दफन कर दिया था. इसके एवज में आरोपियों ने कब्रिस्तान के केयर टेकर को पैसे दिए थे. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ कब्रिस्तान के केयर टेकर को हिरासत में लिया है, जिसने रात में दफनाने की अनुमति दी थी और इसके लिए 5,000 रुपये लिए थे. केयरटेकर की पहचान सैय्यद अली के रूप में हुई है. तीनों आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए उसके शव को नांगलोई के एक कब्रिस्तान में दफना दिया.

बताया जा रहा है कि मृतक महिला का नाम मीना है और वह फाइनेंस कंपनी में काम करती थी. वहीं आरोपियों के बारे में बताया जा रहा है कि वे गैर समुदाय से हैं. आरोपियों के नाम रेहान, मोबिन खान और नवीन है. पुलिस ने बुधवार को महिला की लाश को कब्रिस्तान से निकाला. मीना 2 जनवरी से गुमशुदा थी, जिसकी शिकायत मंगोलपुरी थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस लगातार मीना की तलाश कर रही थी. महिला के परिवार को मोबिन पर शक था कि मोबिन ने मीना के साथ कुछ गलत किया है. परिवार की निशानदेही पर पुलिस ने मोबिन को हिरासत में लेकर सख्त पूछताछ की, जिसके बाद इस पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ.

पुलिस के मुताबिक मृतक मीना वाधवान, ब्याज पर पैसे देती थी और अवंतिका इलाके में रह रही थी. तीनों आरोपी उन्हें वर्षों से जानते थे. उन्होंने उनसे कर्ज लिया था. आरोपी और पैसे की मांग कर रहे थे लेकिन जब वह उन्हें और ऋण देने से इनकार कर दिया, तो उनका अपहरण कर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन पर छात्र ने की आत्महत्या, इलाज के दौरान मौत

Last Updated : Jan 12, 2023, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.