नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली का अलीपुर इलाका एक बार फिर से गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. जहां बुधवार शाम 2 स्कॉर्पियो गाड़ी में आए 8 से 10 की संख्या में लड़कों ने अपने घर के सामने बैठे युवकों पर अंधाधुंध गोलियां चला दी. जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले इन लड़कों का कुछ लोगों से विवाद हुआ था और उसी विवाद के चलते इस हमले को अंजाम दिया गया है. इस हमले में घायल युवकों को शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है और आसपास में लगे हुए सीसीटी कैमरे की फुटेज पुलिस लगातार खंगाल रही है. जिससे जल्द से जल्द हमलावरों की तलाश करके उन्हें गिरफ्तार किया जा सके.
यहां पहले भी चली है गोली
अलीपुर इलाके में गोली चलने की यह कोई पहली वारदात नहीं है. इससे पहले भी यहां ऐसी वारदातें हो रखी है. लेकिन इस तरीके की बढ़ती वारदातों से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. साथ ही साथ सवाल यह भी खड़ा होता है कि आखिरकार कब तक मामूली सी कहासुनी को लेकर लोग एक दूसरे की जान के प्यासे हो जाएंगे. फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.