नई दिल्लीः कांग्रेस नेता और प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक के घर चोरी का मामला सामने आया है. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में स्थित उनके आवास पर बीती रात चोरों ने खिड़की का शीशा तोड़कर घुस आए और कई सामान चुरा ले गए. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कौन से सामान की चोरी हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की पड़ताल में जुट गई.
डॉ. रागिनी नायक ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार फेस वन इलाके में रहती है. बीती रात उनके घर में चोरी हो गई. चोर ने बालकनी से कूदकर घर में दाखिल होने की कोशिश की. जब बालकनी का दरवाजा नहीं खुला तो डायनिंग हॉल की खिड़की का शीशा तोड़कर घर में घुस आए. सोफे और घर की बालकनी की दीवारों पर चोर के हाथ और पैरों के निशान मिले हैं. घटना की सूचना अशोक विहार थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
-
मैं और @ashokbasoya जी दोनों बच्चों के साथ दिल्ली के ‘Ashok Vihar Phase-1’ (110052) में रहते हैं
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) June 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कल रात हमारे घर में ‘चोरी’ हुई
चोर बालकनी से कूद कर आया
दरवाज़ा नहीं खुला तो बैठक की खिड़की से लटक कर अन्दर आ गया (सोफ़े पर पैर का निशान)
ये अतिश्योक्ति नहीं कि हमारी दिल्ली में… pic.twitter.com/N11w8w8fIH
">मैं और @ashokbasoya जी दोनों बच्चों के साथ दिल्ली के ‘Ashok Vihar Phase-1’ (110052) में रहते हैं
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) June 17, 2023
कल रात हमारे घर में ‘चोरी’ हुई
चोर बालकनी से कूद कर आया
दरवाज़ा नहीं खुला तो बैठक की खिड़की से लटक कर अन्दर आ गया (सोफ़े पर पैर का निशान)
ये अतिश्योक्ति नहीं कि हमारी दिल्ली में… pic.twitter.com/N11w8w8fIHमैं और @ashokbasoya जी दोनों बच्चों के साथ दिल्ली के ‘Ashok Vihar Phase-1’ (110052) में रहते हैं
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) June 17, 2023
कल रात हमारे घर में ‘चोरी’ हुई
चोर बालकनी से कूद कर आया
दरवाज़ा नहीं खुला तो बैठक की खिड़की से लटक कर अन्दर आ गया (सोफ़े पर पैर का निशान)
ये अतिश्योक्ति नहीं कि हमारी दिल्ली में… pic.twitter.com/N11w8w8fIH
वहीं कांग्रेस नेता ने दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह अतिशयोक्ति नहीं है कि हमारी दिल्ली में दिन दूनी और रात चौगुनी गति से अपराध बढ़ रहे हैं. जहां लोगों को अपनी सुरक्षा की चिंता होती है, लोग अपने घरों में अपनी सुरक्षा के साथ-साथ जान माल की सुरक्षा करते हैं. जहां एक ओर दिल्ली पुलिस लोगों की सुरक्षा का दावा करती है. वहीं दिल्ली में बढ़ रहे अपराध उन दावों की पोल भी खोल रहे हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली पुलिस का इकबाल तभी बढ़ेगा, जब ऐसे अपराधियों को पुलिस मुस्तैदी से धर दबोचेगी और उन पर कठोर कार्रवाई करेगी. साथ ही कांग्रेस नेता ने घर में हुई चोरी की घटना की जानकारी ट्वीटर के माध्यम से दिल्ली के उपराज्यपाल, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, उत्तरी पश्चिमी जिले के डीसीपी, लॉ एंड ऑर्डर ज्वाइंट सीपी दीपेंद्र पाठक और गृह मंत्रालय को दी है.
ये भी पढे़ंः नोएडा पुलिस ने 5 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 15 मोटरसाइकिल बरामद
वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्हें चोरी की शिकायत मिली है. मामला दर्ज कर दिया गया है. पुलिस घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और मौके पर मिले फिंगर और फुटप्रिंट के आधार पर चोर की पड़ताल में जुटी है. वहीं पुलिस लोकल इंटेलिजेंस का मदद से भी चोर की तलाश कर रही है. जल्दी मामले को सुलझा लिया जाएगा.