ETV Bharat / state

तिमारपुर विधानसभा में गलियों के हालात बद से बदतर, निर्माण कार्य में देरी है वजह

दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा में गलियों की हालात बेदह खराब है. यहां पर लोगों को नालियों की दीवार के ऊपर से चलना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए भी गंदगी से होकर या नाले की दीवार के ऊपर से चल कर आना पड़ रहा है

condition of the lanes in Timarpur Assembly worsens
नालियों की दीवारे बनी रास्ता
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 6:32 PM IST

नई दिल्ली: तिमारपुर विधानसभा में गलियों के हालात बद से बदतर हैं. लोगों को चलने के लिए नालियों की दीवार के ऊपर से चलना पड़ रहा हैं.

तिमारपुर में बदतर गलियां

लोगों को रास्ते में आने-जाने के लिए हो रही है मुसीबत
वजीराबाद की गली नंबर 9 में नालियों के निर्माण कार्य की वजह से लोग कीचड़ या नाले की दीवार के ऊपर से जाने को मजबूर हैं. लोगों ने स्थानीय विधायक और निगम पार्षद पर काम में देरी होने का आरोप लगाया हैं.

तिमारपुर विधानसभा में गलियों के हालात बद से बदतर
ईटीवी भारत के टीम ने मौके पर जाकर पड़ताल की तो देखा कि तिमारपुर विधानसभा में गलियों के हालात बेहद खराब है. कल देर शाम हुई बारिश से गलियों में निर्माण कार्य चलने की वजह से कफी कीचड़ हो गया है जिससे लोगों को सड़क से आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं.

नालियों की दीवार बनी रास्ता
स्थानीय लोगों का आरोप है कि मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए भी गंदगी से होकर या नालों की दीवारों के ऊपर से चल कर आना पड़ रहा है. जिसकी वजह से नमाज पढ़ने के लिए आने वाले लोग काफी परेशान हैं. जबकि मस्जिद में नमाज पढ़ने आने के लिए नमाजी को सफाई की जरूरत होती है लेकिन नालियों में गंदगी होने की वजह से मजबूरी से इन गलियों से होकर गुजरना पड़ता है.

विधायक और निगम पार्षद पर देरी का आरोप
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि विधायक और स्थानीय निगम पार्षद इलाके में काम तो करा रहे हैं लेकिन काम में बहुत देरी हो रही है. पिछले 5 सालों में लोगों ने विधायक को ही नहीं देखा साथ ही उनके काम को भी नहीं देख पाए.

कल महज कुछ घंटों की बारिश से गलियों में कीचड़ हो गया है . जिसकी वजह से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग नालियों की दीवार पर चलकर जान जोखिम में डाल कर रास्ता पार कर रहे हैं.

नई दिल्ली: तिमारपुर विधानसभा में गलियों के हालात बद से बदतर हैं. लोगों को चलने के लिए नालियों की दीवार के ऊपर से चलना पड़ रहा हैं.

तिमारपुर में बदतर गलियां

लोगों को रास्ते में आने-जाने के लिए हो रही है मुसीबत
वजीराबाद की गली नंबर 9 में नालियों के निर्माण कार्य की वजह से लोग कीचड़ या नाले की दीवार के ऊपर से जाने को मजबूर हैं. लोगों ने स्थानीय विधायक और निगम पार्षद पर काम में देरी होने का आरोप लगाया हैं.

तिमारपुर विधानसभा में गलियों के हालात बद से बदतर
ईटीवी भारत के टीम ने मौके पर जाकर पड़ताल की तो देखा कि तिमारपुर विधानसभा में गलियों के हालात बेहद खराब है. कल देर शाम हुई बारिश से गलियों में निर्माण कार्य चलने की वजह से कफी कीचड़ हो गया है जिससे लोगों को सड़क से आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं.

नालियों की दीवार बनी रास्ता
स्थानीय लोगों का आरोप है कि मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए भी गंदगी से होकर या नालों की दीवारों के ऊपर से चल कर आना पड़ रहा है. जिसकी वजह से नमाज पढ़ने के लिए आने वाले लोग काफी परेशान हैं. जबकि मस्जिद में नमाज पढ़ने आने के लिए नमाजी को सफाई की जरूरत होती है लेकिन नालियों में गंदगी होने की वजह से मजबूरी से इन गलियों से होकर गुजरना पड़ता है.

विधायक और निगम पार्षद पर देरी का आरोप
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि विधायक और स्थानीय निगम पार्षद इलाके में काम तो करा रहे हैं लेकिन काम में बहुत देरी हो रही है. पिछले 5 सालों में लोगों ने विधायक को ही नहीं देखा साथ ही उनके काम को भी नहीं देख पाए.

कल महज कुछ घंटों की बारिश से गलियों में कीचड़ हो गया है . जिसकी वजह से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग नालियों की दीवार पर चलकर जान जोखिम में डाल कर रास्ता पार कर रहे हैं.

Intro:नॉर्थ वेस्ट दिल्ली,

लोकेशन - वजीराबाद तिमारपुर दिल्ली।

बाईट - स्थानीय लोगों के साथ मौके से वन टू वन ।

स्टोरी - तिमारपुर विधानसभा में गलियों के हालात बद से बदतर हैं । लोगों को चलने के लिए नालियों की दीवार के ऊपर से चलना पड़ रहा है । हालांकि वजीराबाद की गली नंबर 9 में गले के निर्माण कार्य की वजह से लोग कीचड़ या नाले की दीवार के ऊपर से जाने को मजबूर हैं । लोगों ने स्थानीय विधायक और निगम पार्षद पर लगाए काम देरी से कराने के आरोप ।

Body:तिमारपुर विधानसभा में गलियों के हालात बद से बदतर
ईटीवी भारत के टीम ने मौके पर जाकर पड़ताल की तो देखा कि तिमारपुर विधानसभा में गलियों के हालात बेहद खराब है । कल देर शाम हुई बारिश से गलियों में निर्माण कार्य चलने की वजह से एक कीचड़ हो गया है । जिससे लोगों को सड़क से आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है ।

नालियों की दीवार के ऊपर से चलना पड़ रहा है
स्थानीय लोगों का आरोप है कि मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए भी गंदगी से होकर या नाले की दीवार के ऊपर से चल कर आना पड़ रहा है । जिसकी वजह से नमाज पढ़ने के लिए आने वाले लोग काफी परेशान हैं । जबकि मस्जिद में नमाज पढ़ने आने के लिए नमाजी को सफाई की जरूरत होती है लेकिन नालियों में गंदगी होने की वजह से मजबूरी से इन गलियों से होकर गुजरना पड़ता है ।

विधायक और निगम पार्षद पर काम देरी से कराने का आरोप
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि विधायक और स्थानीय निगम पार्षद इलाके में काम तो करा रहे हैं लेकिन काम में बहुत देरी हो रही है । पिछले 5 साल में लोगों ने विधायक को नहीं देखा कि विधायक क्या काम इलाके में करा रहे हैं ।

Conclusion:महज कल कुछ घंटे की हुई बारिश से गलियों में कीचड़ हो गया है । जिसकी वजह से महिलाएं बच्चे और बुजुर्ग नालियों की दीवार पर चलकर जान जोखिम में डाल रहे हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.