नई दिल्लीः बाहरी जिले में संगठित अपराध और अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप (Operation Clean Sweep in Sultanpuri) के तहत जिले के डीसीपी द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. इसी कड़ी में थाने की टीम निर्देश का पालन करते हुए इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम सुल्तानपुरी इलाके के डी ब्लॉक के पास पहुंची तो उन्होंने एक महिला को संदिग्ध हालत में देखा. वह घर के बाहर सफेद रंग का बैग लेकर बैठी थी.
टीम द्वारा उसके बैग के बारे में पूछताछ की गई लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें कुल 155 क्वार्टर शराब बरामद की गई. ये शराब हरियाणा बिक्री के लिए बनाई गई थी. पुलिस ने इसे जब्त कर महिला को गिरफ्तार कर लिया (sultanpuri police arrested woman smuggler). लगातार पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसका पति बेरोजगार है और परिवार में आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है. इसलिए अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए वह हरियाणा में शराब की दुकानों से अवैध शराब खरीदती और इन्हें दिल्ली में उच्च दरों पर बेचती है.
इसे भी पढ़ेंः पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया, 2 वाहन बरामद
जिले के डीसीपी समीर शर्मा के मुताबिक, आरोपी महिला दिल्ली के सुल्तानपुरी की रहनेवाली है. आरोपी महिला पहले भी दो आबकारी अधिनियम के मामलों में शामिल रही है. फिलहाल सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सुल्तानपुरी पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत दो जुआरी को भी गिरफ्तार किया है. सुल्तानपुरी थाने की पेट्रोलिंग स्टाफ इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रही थी. पेट्रोलिंग के दौरान टीम ने सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र इलाके में दो जुआरी को देखा. खुले में ताश खेल रहे थे. टीम ने बिना समय गंवाए दोनों को मौके से पकड़ लिया. उनके कब्जे से 4220 रुपए की नकद जुआ राशि और ताश के पत्ते बरामद हुए. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
रोहिणी में दाे स्नैचर गिरफ्तारः राेहिणी पुलिस ने दाे स्नैचर काे गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल और पांच चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से आधा दर्जन आपराधिक मामलों को सुलझाने का दावा किया है. रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के इंदर इनक्लेव निवासी नदीम और दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी विशाल के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ेंः झपटमार काॅलेज स्टूडेंट को द्वारका पुलिस ने दबोचा
छह सितंबर को रोहिणी जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम को दो एक्टिव स्नैचरों के बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि वे रोहिणी सेक्टर 22 की मजार के पास किसी से मिलने आ रहे हैं. इसके बाद स्पेशल स्टाफ की एक टीम का गठन किया और रोहिणी सेक्टर 22 की मजार के पास जाल बिछाया गया. स्पेशल स्टाफ की टीम ने दोनों स्नैचर्स को सुबह करीब 6-30 बजे एक मोटर साइकिल पर आते देखा. दोनों को मोटर साइकिल सहित धर दबोचा.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप