नई दिल्लीः सोमवार 4 मई से देशभर में लॉकडाउन पार्ट 3 लागू हो गया है. लिहाजा दिल्ली पुलिस के साथ तमाम सिविक एजेंसियां पहले के मुकाबले और भी ज्यादा मुस्तैद हो गई है. जिसका उदाहरण रोहिणी जिला के थाना साउथ रोहिणी में भी देखने को मिला. यहां थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.
यहां आने वाले किसी भी व्यक्ति को थाना परिसर में प्रवेश से पहले उसकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है, जिसके बाद उसके हाथों को सैनिटाइज कराया जाता है फिर थाने में प्रवेश कराया जाता है. थाने में तैनात पुकिसकर्मियों और इलाके में ड्यूटी कर रहे फोर्स के लोगो के साथ भी यही प्रक्रिया अपनाई जाती है.
इतना ही नहीं समय-समय पर थाना परिसर में भी सैनिटाजेशन भी किया जाता है, ताकि किसी भी सूरत में कोरोना वायरस की चैन को तोड़ा जा सके. थाने के अंदर भी कॉन्स्टेबल से लेकर SHO तक सभी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हैं.