Snatching Gang Busted: पुलिस के हत्थे चढ़ा लूट स्नैचिंग गिरोह का सदस्य, हरियाणा कॉलेज के प्रोफेसर से की थी लूट - दिल्ली क्राइम से जुड़ी ताजा खबरें
उत्तरी दिल्ली जिले के गुलाबी बाग थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे शातिर लुटेरे (Snatching Gang Busted) को गिरफ्तार किया है, जो लूट और स्नैचिंग जैसी जघन्य वारदातों को अंजाम देता था.
नई दिल्ली: गुलाबी बाग थाना पुलिस ने डकैती और स्नेचिंग मामलों में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने हरियाणा कॉलेज के प्रोफेसर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से स्नेचिंग किया गया मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है, जिसका प्रयोग वह अपराधिक वारदातों को अंजाम देने में करता था. आरोपी इलाके का बीसी है और वह सप्ताह पहले ही जेल से छूटकर आया था.
लूट व झपटमारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश: उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि हरियाणा कॉलेज के प्रोफेसर के साथ गुलाबी बाग थाना इलाके में किशनगंज रेलवे स्टेशन के पास दो लोगों ने लूट और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पड़ताल के लिए टीम का गठन किया. मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के आसपास लोगों से पूछताछ की.
इस दौरान पुलिस को पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी विशाल (22) है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से प्रोफेसर से स्नेचिंग किया हुआ मोबाइल फोन और एक हजार रुपए नकदी बरामद किए हैं.
ये भी पढ़े: Delhi Theft Case: इन्वर्टर की बैटरी चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस की गिरफ्त में 2 शातिर चोर
पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साथी सागर के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. वह पिछले सप्ताह ही जेल से छूटकर आया था और आते ही अपने साथी के साथ मिलकर स्नैचिंग और लूट जैसी की वारदातों को अंजाम देने लगा. पुलिस ने बताया आरोपी पर गुलाबी बाग थाना में पहले से ही 4 मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उसके साथी सागर की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़े: AATS टीम ने ऑटो लिफ्टर गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार