ETV Bharat / state

कोरोना से जंग में सब साथ! बेगमपुर में RWA ने जरूरतमंद लोगों को दिया राशन

दिल्ली के बेगमपुर में स्थानीय आरडब्ल्यूए की ओर से मजदूर तबके के लोगों के लिए राशन की व्यवस्था की जा रही है. इन लोगों को मुहैया कराए जाने वाले राशन में आटा, दाल, चावल सरीखे वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा राशन वितरित करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाता है.

rwa distributing ration in begum pur
बेगमपुर में RWA ने बांटा राशन
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 4:32 PM IST

नई दिल्ली: देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच गरीब और मजदूर तबकों की सहायता के लिए आज तमाम सिविक एजेंसियां बढ़ चढ़ कर आगे आ रही है. सभी इस वैश्विक महामारी के बीच मानवता की मिसाल पेश कर रही है. दूसरी ओर इस दौरान कई सामाजिक संस्थानों के लोग भी दिहाड़ी और मजदूर तबकों के बीच पहुंचकर उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

RWA ने जरूरतमंद लोगों को दिया राशन

कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के बेगमपुर इलाके में भी देखने को मिल रहा है. जहां स्थानीय आरडब्ल्यूए की ओर से शुरू की गई एक मुहिम के तहत गरीब और मजदूर तबके के लोगों को दो वक्त के खाने का बंदोबस्त करने के लिए सूखा राशन बांटा जा रहा है.

मजदूरों को राशन मुहैया करा रही है आरडब्ल्यूए

विश्वभर में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के कारण आज देशभर में लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन के दौरान यदि किसी के सामने कोई समस्या आ रही है, तो वो है मजदूर तबका. रोजाना दिहाड़ी मजदूरी करके आपने लिए दो वक्त के खाने का बंदोबस्त करने वाले ये लोग आज सबसे ज्यादा मजबूर है.

इन लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या है, दो वक्त की रोटी का बंदोबस्त कर पाना. ऐसे ही लोगों की मदद के लिए आज शासन और प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रही है. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के बेगमपुर में स्थानीय आरडब्ल्यूए की ओर से मजदूर तबके के लोगों को खाना मुहैया कराने के लिए राशन की व्यवस्था की जा रही है.


स्थानीय निवासियों का मिल रहा है बराबर सहयोग

आरडब्ल्यूए बेगमपुर के लोगों की ओर से शुरू की गई इस मुहिम में मजदूर तबके के लोगों को सूखा राशन बांटा गया. इस मुहिम मे बेगमपुर के स्थानीय निवासियों की तरफ से बराबर का सहयोग मिल रहा है. आपको बता दें कि आरडब्ल्यूए ने एक कमेटी बनाई है. जो आपस में मिलकर सुबह और शाम दोनों वक्त लोगों को भोजन मुहैया कराते हैं.


सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाता है पूरा ध्यान

गौरतलब है कि इन मजदूर तबके के लोगों को मुहैया कराए जाने वाले राशन में आटा, दाल, चावल सरीखे वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा राशन वितरित करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाता है.

कुल मिलाकर कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में आज शासन और प्रशासन के अलावा आम नागरिक भी अपनी एकजुटता दिखा रहा है. ये जरूरी भी है ताकि लॉकडाउन का जिम्मेदारी से पालन किया जाए और कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

नई दिल्ली: देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच गरीब और मजदूर तबकों की सहायता के लिए आज तमाम सिविक एजेंसियां बढ़ चढ़ कर आगे आ रही है. सभी इस वैश्विक महामारी के बीच मानवता की मिसाल पेश कर रही है. दूसरी ओर इस दौरान कई सामाजिक संस्थानों के लोग भी दिहाड़ी और मजदूर तबकों के बीच पहुंचकर उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

RWA ने जरूरतमंद लोगों को दिया राशन

कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के बेगमपुर इलाके में भी देखने को मिल रहा है. जहां स्थानीय आरडब्ल्यूए की ओर से शुरू की गई एक मुहिम के तहत गरीब और मजदूर तबके के लोगों को दो वक्त के खाने का बंदोबस्त करने के लिए सूखा राशन बांटा जा रहा है.

मजदूरों को राशन मुहैया करा रही है आरडब्ल्यूए

विश्वभर में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के कारण आज देशभर में लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन के दौरान यदि किसी के सामने कोई समस्या आ रही है, तो वो है मजदूर तबका. रोजाना दिहाड़ी मजदूरी करके आपने लिए दो वक्त के खाने का बंदोबस्त करने वाले ये लोग आज सबसे ज्यादा मजबूर है.

इन लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या है, दो वक्त की रोटी का बंदोबस्त कर पाना. ऐसे ही लोगों की मदद के लिए आज शासन और प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रही है. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के बेगमपुर में स्थानीय आरडब्ल्यूए की ओर से मजदूर तबके के लोगों को खाना मुहैया कराने के लिए राशन की व्यवस्था की जा रही है.


स्थानीय निवासियों का मिल रहा है बराबर सहयोग

आरडब्ल्यूए बेगमपुर के लोगों की ओर से शुरू की गई इस मुहिम में मजदूर तबके के लोगों को सूखा राशन बांटा गया. इस मुहिम मे बेगमपुर के स्थानीय निवासियों की तरफ से बराबर का सहयोग मिल रहा है. आपको बता दें कि आरडब्ल्यूए ने एक कमेटी बनाई है. जो आपस में मिलकर सुबह और शाम दोनों वक्त लोगों को भोजन मुहैया कराते हैं.


सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाता है पूरा ध्यान

गौरतलब है कि इन मजदूर तबके के लोगों को मुहैया कराए जाने वाले राशन में आटा, दाल, चावल सरीखे वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा राशन वितरित करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाता है.

कुल मिलाकर कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में आज शासन और प्रशासन के अलावा आम नागरिक भी अपनी एकजुटता दिखा रहा है. ये जरूरी भी है ताकि लॉकडाउन का जिम्मेदारी से पालन किया जाए और कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.