ETV Bharat / state

रोहिणी सेक्टर 24: RWA ने की सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग, MLA से मिला आश्वासन

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 में महिला सुरक्षा के मद्देनजर सेक्टर 24 विकास महासंघ ने स्थानीय विधायक को एक पत्र लिखकर पूरे इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की है. जिस पर विधायक ने आगामी जनवरी तक पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आश्वासन दिया है.

RWA demanded to install CCTV cameras in rohani
आरडब्ल्यूए ने की सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 3:21 AM IST

Updated : Nov 10, 2020, 7:40 AM IST

नई दिल्ली: रोहिणी सेक्टर 24 में महिला सुरक्षा के मद्देनजर सेक्टर 24 विकास महासंघ ने स्थानीय विधायक को एक पत्र लिखकर पूरे इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की है. लोगों के अनुसार विधायक ने आगामी जनवरी तक पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आश्वासन दिया है.

RWA ने की सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग

महिला सुरक्षा के लिए सीसीटीवी जरूरी

दिल्ली के बवाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले रोहिणी सेक्टर 24 की आरडब्ल्यूए सेक्टर 24 विकास महासंघ ने सुरक्षा के मद्देनजर एक कदम बढ़ाते हुए पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे की मांग करते हुए स्थानीय विधायक जय भगवान उपकार को एक पत्र लिखा है. पत्र में महिला सुरक्षा का हवाला देते हुए लिखा गया है कि क्षेत्र में आपराधिक वारदातें न हों, इसके लिए क्षेत्र में कैमरे की जरूरत महसूस हो रही है.

अपराधों में आएगी कमी

इस संबंध में सेक्टर 24 विकास महासंघ के अध्यक्ष नितिन जैन का कहना है कि हम क्षेत्र को और ज्यादा हाई टेक बनाना चाहते हैं, इसी मकसद से हमने स्थानीय विधायक से पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की है. इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई बार आपराधिक वारदातें हो जाती है, लेकिन कोई ठोस सबूत न होने के कारण अपराधी बच जाते हैं. ऐसे में सीसीटीवी लगने से आपराधिक वारदातों में भी कमी आएगी.

विधायक ने दिया आश्वासन

सेक्टर 24 विकास महासंघ के अध्यक्ष नितिन जैन का कहना है कि स्थानीय विधायक जय भगवान उपकार ने आगामी जनवरी तक पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आश्वासन दिया है. ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि पूरे क्षेत्र को हाइटेक करने के मकसद से स्थानीय विधायक ने आगामी जनवरी तक सीसीटीवी कैमरे लगवाने का जो आश्वासन दिया है, उस लिहाज से यहां की जनता को कब तक सीसीटीवी कैमरे मिल जाएंगे.

नई दिल्ली: रोहिणी सेक्टर 24 में महिला सुरक्षा के मद्देनजर सेक्टर 24 विकास महासंघ ने स्थानीय विधायक को एक पत्र लिखकर पूरे इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की है. लोगों के अनुसार विधायक ने आगामी जनवरी तक पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आश्वासन दिया है.

RWA ने की सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग

महिला सुरक्षा के लिए सीसीटीवी जरूरी

दिल्ली के बवाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले रोहिणी सेक्टर 24 की आरडब्ल्यूए सेक्टर 24 विकास महासंघ ने सुरक्षा के मद्देनजर एक कदम बढ़ाते हुए पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे की मांग करते हुए स्थानीय विधायक जय भगवान उपकार को एक पत्र लिखा है. पत्र में महिला सुरक्षा का हवाला देते हुए लिखा गया है कि क्षेत्र में आपराधिक वारदातें न हों, इसके लिए क्षेत्र में कैमरे की जरूरत महसूस हो रही है.

अपराधों में आएगी कमी

इस संबंध में सेक्टर 24 विकास महासंघ के अध्यक्ष नितिन जैन का कहना है कि हम क्षेत्र को और ज्यादा हाई टेक बनाना चाहते हैं, इसी मकसद से हमने स्थानीय विधायक से पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की है. इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई बार आपराधिक वारदातें हो जाती है, लेकिन कोई ठोस सबूत न होने के कारण अपराधी बच जाते हैं. ऐसे में सीसीटीवी लगने से आपराधिक वारदातों में भी कमी आएगी.

विधायक ने दिया आश्वासन

सेक्टर 24 विकास महासंघ के अध्यक्ष नितिन जैन का कहना है कि स्थानीय विधायक जय भगवान उपकार ने आगामी जनवरी तक पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आश्वासन दिया है. ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि पूरे क्षेत्र को हाइटेक करने के मकसद से स्थानीय विधायक ने आगामी जनवरी तक सीसीटीवी कैमरे लगवाने का जो आश्वासन दिया है, उस लिहाज से यहां की जनता को कब तक सीसीटीवी कैमरे मिल जाएंगे.

Last Updated : Nov 10, 2020, 7:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.