नई दिल्ली: रोहिणी सेक्टर 24 में महिला सुरक्षा के मद्देनजर सेक्टर 24 विकास महासंघ ने स्थानीय विधायक को एक पत्र लिखकर पूरे इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की है. लोगों के अनुसार विधायक ने आगामी जनवरी तक पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आश्वासन दिया है.
महिला सुरक्षा के लिए सीसीटीवी जरूरी
दिल्ली के बवाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले रोहिणी सेक्टर 24 की आरडब्ल्यूए सेक्टर 24 विकास महासंघ ने सुरक्षा के मद्देनजर एक कदम बढ़ाते हुए पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे की मांग करते हुए स्थानीय विधायक जय भगवान उपकार को एक पत्र लिखा है. पत्र में महिला सुरक्षा का हवाला देते हुए लिखा गया है कि क्षेत्र में आपराधिक वारदातें न हों, इसके लिए क्षेत्र में कैमरे की जरूरत महसूस हो रही है.
अपराधों में आएगी कमी
इस संबंध में सेक्टर 24 विकास महासंघ के अध्यक्ष नितिन जैन का कहना है कि हम क्षेत्र को और ज्यादा हाई टेक बनाना चाहते हैं, इसी मकसद से हमने स्थानीय विधायक से पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की है. इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई बार आपराधिक वारदातें हो जाती है, लेकिन कोई ठोस सबूत न होने के कारण अपराधी बच जाते हैं. ऐसे में सीसीटीवी लगने से आपराधिक वारदातों में भी कमी आएगी.
विधायक ने दिया आश्वासन
सेक्टर 24 विकास महासंघ के अध्यक्ष नितिन जैन का कहना है कि स्थानीय विधायक जय भगवान उपकार ने आगामी जनवरी तक पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आश्वासन दिया है. ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि पूरे क्षेत्र को हाइटेक करने के मकसद से स्थानीय विधायक ने आगामी जनवरी तक सीसीटीवी कैमरे लगवाने का जो आश्वासन दिया है, उस लिहाज से यहां की जनता को कब तक सीसीटीवी कैमरे मिल जाएंगे.