नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल सरकार भले ही दिल्ली में विकास के बड़े-बड़े दावे कर ले, लेकिन दिल्ली के कई इलाकों में केजरीवाल सरकार के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं. कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में भी देखने को मिल रहा है. आलम यह है कि किराड़ी में जगह-जगह पानी भरने के कारण बच्चों की सुरक्षा सवालों के घेरे में है. कई बार बच्चे गंदे पानी में गिर जाते हैं, जिसमें 5 से 10 फुट तक पानी भरा होता ह. कई बच्चों की तो पानी में डूबने से मौत भी हो चुकी है.
दरअसल 10 फरवरी की शाम को किराड़ी के घोड़े वाली कॉलोनी में छह साल की बच्ची की गंदे पानी में डूबने से मौत हो गई. मृत बच्ची के परिजन और स्थानीय लोगों ने मुबारकपुर रोड पर चक्का जाम कर अरविंद केजरीवाल और विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए. लोगों ने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाया कि पूरी किराड़ी को नर्क बना दिया है. इस इलाके में हर जगह जलभराव बना पड़ा है और इस जलभराव में अनगिनत बच्चों की मौत गो चुकी है, जिसका जिम्मेदार विधायक ऋतुराज है. वहीं चक्का जाम की समस्या को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से थाना प्रेम नगर SHO आदित्य रंजन ने लोगों को समझाने का प्रयास किया और खाली प्लॉट पर कार्रवाई करने की बात कही.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत की ख़बर का असर, किराड़ी के उगना चौक पर निर्माण कार्य शुरू
बताते चलें कि इससे पहले भी किराड़ी विधानसभा में इस तरह की घटनाएं घट चुकी हैं. आदर्श परिवार पीपल फॉर जस्टिस NGO ने इन मुद्दों पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, DCPCR, NCPCR और नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के DM का ध्यान आकर्षण करने के लिए पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराया था, लेकिन इस पत्र पर और किराड़ी में जलभराव पर अब तक प्रशासन व प्रतिनिधियों ने कोई ध्यान नहीं दिया. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर इन मौतों का जिम्मेदार कौन है ?
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप