ETV Bharat / state

पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान दो झपटामार रंगे हाथ गिरफ्तार - रोहिणी नॉर्थ पुलिस एक्शन

दिल्ली की रोहिणी नॉर्थ थाने के पुलिस कॉन्स्टेबल ने गश्त के दौरान दो झपटमारों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. दोनो बदमाश मोबाइल लूटकर भाग रहे थे. इनके पास से दो बाइक समेत आठ मोबाइल बरामद हुए हैं.

ROHINI NORTH POLICE
ROHINI NORTH POLICE
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 11:48 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की रोहिणी नॉर्थ थाने में तैनात एक कॉन्स्टेबल ने इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान दो झपटमारों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी मोबाइल लूटकर बाइक पर भाग रहे थे. अनिल नाम के सिपाही ने पब्लिक की सहायता से दोनों झपटमारों को पकड़ लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल समेत आठ मोबाइल बरामद हुए हैं.

रोहिणी जिले के DCP प्रणब तायल से मिली जानकारी के अनुसार इलाके में लूट और झपटमारी की घटनाओं को रोकने के मकसद से जगह-जगह पिकेट चेकिंग और पेट्रोलिंग की जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-8 में नॉर्थ रोहिणी थाने में तैनात कॉन्स्टेबल अनिल गश्त कर रहे थे, तभी उन्होंने चोर-चोर की आवाज़ सुनी और उन्होंने देखा कि दो लोग बाइक पर भागने की कोशिश कर रहे हैं. बिना देरी करते हुए कॉन्स्टेबल अनिल ने भी भाग रहे बाइक सवारों का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर दोनों को धरदबोचा. दोनों ही आरोपियों को पब्लिक ने जमकर पीटा. कॉन्स्टेबल अनिल ने मामले की जानकारी थाने में देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मौके से छीना गया फ़ोन बरामद कर लिया.

ये भी पढ़ें: नाबालिग नौकरानी के साथ महीनों से कर रहा था दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी जिस बाइक पर घूम रहे थे वो भी बेगमपुर थाने से चोरी निकली और आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो उनकी निशानदेही पर एक अन्य चोरी की बाइक और अन्य मोबाईल फोन भी बरामद कर लिए गए. पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनूप सिंह उर्फ अनुप नेगी के तौर पर हुई जोकि बेगमपुर इलाके का रहने वाला है, जबकि दूसरे आरोपी का नाम करन उर्फ़ मोनू है, जोकि मंगोलपुरी का रहने वाला है. पकड़े गए दोनो ही आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. साथ ही दोनों ही नशे के आदि हैं और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लूट, चोरी और झपटमारी की वारदातों को अंजाम देते थे.

ये भी पढ़ें: 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ 75 लाख के चीटिंग मामले में था फरार

बरहाल पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. लेकिन जिस तरह से गश्त कर रहे कॉन्स्टेबल अनिल ने बहादुरी और सतर्कता का परिचय दिखाया है वो काबिले तारीफ है. और अनिल जैसे पुलिसकर्मियों को विभाग द्वारा सम्मानित करना चाहिए ताकि अन्य पुलिसकर्मियों को भी प्रोत्साहन मिले.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली की रोहिणी नॉर्थ थाने में तैनात एक कॉन्स्टेबल ने इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान दो झपटमारों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी मोबाइल लूटकर बाइक पर भाग रहे थे. अनिल नाम के सिपाही ने पब्लिक की सहायता से दोनों झपटमारों को पकड़ लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल समेत आठ मोबाइल बरामद हुए हैं.

रोहिणी जिले के DCP प्रणब तायल से मिली जानकारी के अनुसार इलाके में लूट और झपटमारी की घटनाओं को रोकने के मकसद से जगह-जगह पिकेट चेकिंग और पेट्रोलिंग की जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-8 में नॉर्थ रोहिणी थाने में तैनात कॉन्स्टेबल अनिल गश्त कर रहे थे, तभी उन्होंने चोर-चोर की आवाज़ सुनी और उन्होंने देखा कि दो लोग बाइक पर भागने की कोशिश कर रहे हैं. बिना देरी करते हुए कॉन्स्टेबल अनिल ने भी भाग रहे बाइक सवारों का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर दोनों को धरदबोचा. दोनों ही आरोपियों को पब्लिक ने जमकर पीटा. कॉन्स्टेबल अनिल ने मामले की जानकारी थाने में देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मौके से छीना गया फ़ोन बरामद कर लिया.

ये भी पढ़ें: नाबालिग नौकरानी के साथ महीनों से कर रहा था दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी जिस बाइक पर घूम रहे थे वो भी बेगमपुर थाने से चोरी निकली और आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो उनकी निशानदेही पर एक अन्य चोरी की बाइक और अन्य मोबाईल फोन भी बरामद कर लिए गए. पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनूप सिंह उर्फ अनुप नेगी के तौर पर हुई जोकि बेगमपुर इलाके का रहने वाला है, जबकि दूसरे आरोपी का नाम करन उर्फ़ मोनू है, जोकि मंगोलपुरी का रहने वाला है. पकड़े गए दोनो ही आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. साथ ही दोनों ही नशे के आदि हैं और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लूट, चोरी और झपटमारी की वारदातों को अंजाम देते थे.

ये भी पढ़ें: 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ 75 लाख के चीटिंग मामले में था फरार

बरहाल पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. लेकिन जिस तरह से गश्त कर रहे कॉन्स्टेबल अनिल ने बहादुरी और सतर्कता का परिचय दिखाया है वो काबिले तारीफ है. और अनिल जैसे पुलिसकर्मियों को विभाग द्वारा सम्मानित करना चाहिए ताकि अन्य पुलिसकर्मियों को भी प्रोत्साहन मिले.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.