नई दिल्ली: रोहिणी जिले की संयुक्त टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अवैध शराब के साथ 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब और अपराध में इस्तेमाल दो कार भी जब्त की है. पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि इस शराब का उपयोग दिल्ली में होने वाले चुनाव में भी किया जा सकता था.
दरअसल जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू से के अनुसार राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव के मद्देनजर अब दिल्ली पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर है. इन दिनों होने वाले शराब की सप्लाई पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की शराब तस्करों के खिलाफ एक स्पेशल मुहिम शुरू की हुई है. इसी कड़ी में रोहिणी जिले की अमन विहार, प्रशांत विहार और साउथ रोहिणी थाने की टीमों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है.
मिली जानकारी के अनुसार, थाने की टीमों को एमसीडी चुनाव के मद्देनजर शराब तस्कर के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. गुप्त सूचना के बाद रोहिणी जिले की पुलिस टीम ने प्रशांत विहार, अमन विहार और साउथ रोहिणी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 5 शराब तस्कर को धर दबोचा. जिनके कब्जे से 425 क्वार्टर अवैध शराब, 480 व्हिस्की की आधी बोतलें, 12 ग्रीन रॉयल व्हिस्की की बोतलें और अपराध में इस्तेमाल दो कार भी पुलिस ने बरामद की है.
ये भी पढ़ें: छात्रों में बढ़ रहे तनाव को दूर करने के लिए दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में शुरू होगा ट्रेनिंग प्रोग्राम
सभी चीजों को जब्त कर आरोपियों को आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. जिले के डीसीपी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान नितिन, आशीष जैन, प्रीतम, नितिन और नरेश उर्फ मंजू के रूप में हुई है, जो दिल्ली के ही निवासी हैं.
फिलहाल पुलिस अब आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है. साथ ही आरोपी ऐसे किसी व्यक्ति के लिये शराब लाया था या नहीं आरोपी से यह भी पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी लेने की कोशिश कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप