ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विजय विहार में राम भक्तों ने निकाली विजय ध्वज यात्रा - Vijay Dhwaj Yatra

Vijay Dhwaj Yatra in Vijay Vihar: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विजय विहार में रविवार को राम भक्तों ने विजय ध्वज यात्रा निकाली. इस दौराम महिलाओं और बच्चों समेत बड़ी संख्या में रामभक्त शामिल हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 14, 2024, 3:49 PM IST

विजय विहार में राम भक्तों ने विजय ध्वज यात्रा निकाली

नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इन दिनों पूरे देश का माहौल राममय है. दिल्ली में भी रामभक्त लोगों के बीच पहुंच कर एक संदेश देने का काम कर रहे हैं. इसी को लेकर दिल्ली के विजय विहार इलाके में एक विजय ध्वज यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों सहित इलाके के लोग शामिल हुए. इस दौरान पूरा माहौल राम नाम के रंग में रंगा दिखा.

ये भी पढ़ें: लोहड़ी आज, मकर संक्राति कल, जानें क्या हैं पोंगल और उत्तरायण के महत्व, सुनें ज्योतिषाचार्य की राय

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर में एक खुशी की लहर देखने को मिल रही है. लोग जगह-जगह शोभायात्रा और भजन-कीर्तन कर जश्न मना रहे हैं. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भक्तों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो इस मौके पर रामभक्त बेहद ही खुश दिखाई दे रहे हैं.

दिल्ली के विजय विहार इलाके में भी रविवार को एक विजय ध्वज यात्रा निकाली गई. इस दौरान रामभक्त भगवान राम के भजनों पर नाचते गाते हुए दिखाई दिए. महिलाओं ने भी इसमें समान रूप से भागीदारी की. पूरा माहौल भगवा पताकाओं से भगवा हो गया. इस दौरान रामभक्तों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. यात्रा में शामिल रामभक्तों ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने वह करिश्मा कर दिखाया, जो पिछले पांच सौ सालों में कोई पार्टी नहीं कर पाई. साथ ही रामभक्त रामलला के दर्शन को लेकर भी काफी उत्सुक नजर आए.

आपको बता दें कि पूरे भारत में पूजित अक्षत वितरण अभियान चल रहा है. जिसके तहत घर-घर तक अयोध्या से आए पूजित अक्षत पहुंचा कर निमंत्रण दिया जा रहा है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि 22 जनवरी को सभी अपने घर और आसपास के मंदिरों में दीपक जलाकर कर दिवाली मनाए और भजन-कीर्तन करें. इसी फेहरिस्त में विजय विहार में भी एक यात्रा निकाली गई, जिसके माध्यम से रामभक्त लोगों के बीच पहुंचे और राम मंदिर को लेकर एक संदेश देने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें: गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व को लेकर दिल्ली में निकाली गईं प्रभात फेरियां


विजय विहार में राम भक्तों ने विजय ध्वज यात्रा निकाली

नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इन दिनों पूरे देश का माहौल राममय है. दिल्ली में भी रामभक्त लोगों के बीच पहुंच कर एक संदेश देने का काम कर रहे हैं. इसी को लेकर दिल्ली के विजय विहार इलाके में एक विजय ध्वज यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों सहित इलाके के लोग शामिल हुए. इस दौरान पूरा माहौल राम नाम के रंग में रंगा दिखा.

ये भी पढ़ें: लोहड़ी आज, मकर संक्राति कल, जानें क्या हैं पोंगल और उत्तरायण के महत्व, सुनें ज्योतिषाचार्य की राय

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर में एक खुशी की लहर देखने को मिल रही है. लोग जगह-जगह शोभायात्रा और भजन-कीर्तन कर जश्न मना रहे हैं. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भक्तों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो इस मौके पर रामभक्त बेहद ही खुश दिखाई दे रहे हैं.

दिल्ली के विजय विहार इलाके में भी रविवार को एक विजय ध्वज यात्रा निकाली गई. इस दौरान रामभक्त भगवान राम के भजनों पर नाचते गाते हुए दिखाई दिए. महिलाओं ने भी इसमें समान रूप से भागीदारी की. पूरा माहौल भगवा पताकाओं से भगवा हो गया. इस दौरान रामभक्तों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. यात्रा में शामिल रामभक्तों ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने वह करिश्मा कर दिखाया, जो पिछले पांच सौ सालों में कोई पार्टी नहीं कर पाई. साथ ही रामभक्त रामलला के दर्शन को लेकर भी काफी उत्सुक नजर आए.

आपको बता दें कि पूरे भारत में पूजित अक्षत वितरण अभियान चल रहा है. जिसके तहत घर-घर तक अयोध्या से आए पूजित अक्षत पहुंचा कर निमंत्रण दिया जा रहा है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि 22 जनवरी को सभी अपने घर और आसपास के मंदिरों में दीपक जलाकर कर दिवाली मनाए और भजन-कीर्तन करें. इसी फेहरिस्त में विजय विहार में भी एक यात्रा निकाली गई, जिसके माध्यम से रामभक्त लोगों के बीच पहुंचे और राम मंदिर को लेकर एक संदेश देने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें: गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व को लेकर दिल्ली में निकाली गईं प्रभात फेरियां


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.