नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र जारी करने के दौरान सीएम केजरीवाल ने गठबंधन नहीं होने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया. केजरीवाल के इन आरोपों पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश लिलोठिया ने कहा कि AAP का ये मज़ाक अच्छा है.
घोषणा पत्र जारी करने के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर आरोप लगाए थे कि कांग्रेस नहीं चाहती थी कि गठबंधन हो, लेकिन बीजेपी को दिल्ली की सत्ता में वापस भी नहीं आने देना चाहते. इसलिए गठबंधन करने का प्रयास किया गया लेकिन कांग्रेस ने हर दिन शर्त पर शर्त रखी.
राजेश लिलोठिया का पलटवार
वहीं इस पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और उत्तर पश्चिम दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार राजेश लिलोठिया ने कहा कि 'आप' का ये अच्छा मज़ाक है. उन्हें मज़ाक करने दें. अब चुनाव लड़ने का वक्त है बातें करने का नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली की सातों सीटों पर चुनाव जीतने जा रही है और हमारे लिए चुनौती होगी जो काम 15 साल में दिल्ली की सत्ता में रहकर किए थे उससे बेहतर काम कैसे करे.
वहीं राजेश लिलोठिया ने कहा कि 'कांग्रेस' और AAP अकेले चुनाव लड़ रही है. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों को भी जीतने का दावा किया. इसके अलावा कहा कि देश के अंदर अगर कोई पार्टी बीजेपी और RSS की विचारधारा का खुलकर विरोध करती है तो वो कांग्रेस पार्टी है. उन्होंने कहा कि हमारा अगर किसी से वैचारिक मतभेद है तो वह बीजेपी के साथ है. लिलोठिया ने कहा कि केजरीवाल का ये कहना कि कांग्रेस बीजेपी को पराजित करना नहीं चाहती, पूरी तरह से निराधार है.
केजरीवाल खुद कन्फ्यूज्ड-लिलोठिया
लोकसभा चुनाव के लिए आप का घोषणा पत्र जारी करने के दौरान आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गठबंधन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट पर भी निशाना साधा और गठबंधन को लेकर किए गए पोस्ट पर कहा कि कांग्रेस चाहती ही नहीं थी कि गठबंधन हो, इस पर लिलोठिया ने कहा कि अब गठबंधन की बात खत्म हो गई है.
लिलोठिया ने ये भी कहा कि केजरीवाल खुद कन्फ्यूज्ड हैं, उन्हें नहीं पता कि वह कब क्या बोल रहे होते हैं.