नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा स्थित मुबारकपुर गांव की फिरनी रोड पर गड्ढों से लोग परेशान हो गए हैं. रोड पर पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. जिस कारण ये पानी सड़क पर जमा हो जाता है. ये जमा हुआ पानी ही सड़क को कमजोर बना रहा है. इस सड़क से अब लोग गुजरने से कतरा रहे हैं. वहीं कई बार बड़े-बड़े वाहन इस जर्जर सड़क के कारण पलट जाते हैं.
जलभराव के कारण होते हैं हादसे
मुबारकपुर गांव के निवासी शिव कुमार ने बताया कि मुबारकपुर मतदाता केंद्र के आगे जो सड़क है, वो कई साल पहले टूट चुकी थी. वहीं जलभराव के कारण सड़क पर गड्ढे नहीं दिखते है, जो सड़क हादसे का बड़ा खतरा पैदा कर रहे हैं.
इस जर्जर सड़क का कई बार फिरनी रोड से बीजेपी सांसद हंसराज हंस, आम आदमी पार्टी विधायक ऋतुराज गोविंद और पार्षद पूनम पाराशर झा के साथ-साथ संबंधित विभागों के अधिकारी भी दौरा कर चुके हैं. जब लोग उनके सामने जलभराव की समस्या को लेकर जाते हैं, तो उनकी ओर कोई ध्यान नहीं देता. वहीं इस रोड के निर्माण की चुनाव जीतने के बाद हर प्रतिनिधि बात करता है. उस बात को 4 महीने हो गए, उसके बाद भी किसी ने इस समस्या का सामाधान करना का आश्वासन नहीं दिया.
कई लोग हो चुके हैं चोटिल
शिव कुमार का कहना है कि गांव के बाहरी और बड़े-बड़े वाहन इस रोड से निकलते हैं. कई वाहन पलट जाते हैं और कई लोगों को गंभीर चोटें भी आ चुकी हैं. इस रोड से निकलने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है क्योंकि सभी रास्ते जलभराव और गड्ढों के कारण बंद हो चुके हैं. इसलिए फिरनी रोड का वाहन चालक ज्यादातर इस्तेमाल करते हैं. यहां से होते हुए बवाना, कंझावला, नरेला, मदनपुर डबास के लिए निकलते हैं.