नई दिल्ली: नरेला इलाके के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक मनसा देवी मंदिर को इस बार कोरोना महामारी के चलते बंद किया गया है. मंदिर में इस बार नवरात्रि मेले का आयोजन भी नहीं किया जाएगा. साथ ही मंदिरों में पूजा केवल मंदिर के पुजारी ही करेंगे. भक्तों के मंदिर आने की सख्त मनाही है.
कोरोना का कहर: मनसा देवी मंदिर में नहीं होगी पूजा और नवरात्रि मेले का आयोजन
नरेला के मनसा देवी मंदिर में नवरात्रि मेले का आयोजन किया जाता था लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते दिल्ली के सभी सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है.
मनसा देवी मंदिर में नहीं होगी पूजा और नवरात्रि मेले का आयोजन
नई दिल्ली: नरेला इलाके के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक मनसा देवी मंदिर को इस बार कोरोना महामारी के चलते बंद किया गया है. मंदिर में इस बार नवरात्रि मेले का आयोजन भी नहीं किया जाएगा. साथ ही मंदिरों में पूजा केवल मंदिर के पुजारी ही करेंगे. भक्तों के मंदिर आने की सख्त मनाही है.
हर साल नरेला के मनसा देवी मंदिर में नवरात्रि मेले का आयोजन किया जाता था. भक्तों की हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित होती थी, बड़ी धूमधाम से मंदिरों में माता की पूजा की जाती थी लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते दिल्ली के सभी सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है ताकि इस महामारी से लोगों की सुरक्षा की जा सके.
पुजारी ही पूजा-अर्चना करेंगे
मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस बार केवल मंदिर में पुजारी ही पूजा-अर्चना करेंगे क्योंकि पूजा के समय भक्तों की भीड़ हो जाती है, जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार के फैसले के साथ हम लोग भी खड़े हुए हैं. 31 मार्च तक दिल्ली सरकार ने सभी धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों को बंद करने का फैसला किया है. उससे पहले महामारी के चलते दिल्ली के कई इलाकों में मंदिरों को बंद कर दिया गया था.बचाव जरूरी है
हालांकि, कोरोना महामारी के चलते लोगों का बचाव जरूरी है, लेकिन मंदिर में नवरात्रि मेले का आयोजन ना होने की वजह से भक्तों मायूस तो होंगे ही. जिसके लिए पुजारी भक्तों से अपील कर रहे हैं कि भक्त इस बार घर में ही रह कर माता की चौकी लगाकर पूजा करें और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें.
कोरोना के कारण लिए गया फैसला
मंदिरों को बंद रखने का फैसला इसलिए लिया गया है कि पूजा के समय मंदिर में भीड़ होती है और भीड़ में किसी एक को भी कोरोना की बीमारी हो गई तो इसका असर हजारों लोगों पर पड़ेगा यदि गलियों में भक्त माता की चौकी लगाकर पूजा करते हैं तो मंदिरों को बंद करने का कोई फायदा नहीं है.
हर साल नरेला के मनसा देवी मंदिर में नवरात्रि मेले का आयोजन किया जाता था. भक्तों की हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित होती थी, बड़ी धूमधाम से मंदिरों में माता की पूजा की जाती थी लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते दिल्ली के सभी सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है ताकि इस महामारी से लोगों की सुरक्षा की जा सके.
पुजारी ही पूजा-अर्चना करेंगे
मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस बार केवल मंदिर में पुजारी ही पूजा-अर्चना करेंगे क्योंकि पूजा के समय भक्तों की भीड़ हो जाती है, जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार के फैसले के साथ हम लोग भी खड़े हुए हैं. 31 मार्च तक दिल्ली सरकार ने सभी धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों को बंद करने का फैसला किया है. उससे पहले महामारी के चलते दिल्ली के कई इलाकों में मंदिरों को बंद कर दिया गया था.बचाव जरूरी है
हालांकि, कोरोना महामारी के चलते लोगों का बचाव जरूरी है, लेकिन मंदिर में नवरात्रि मेले का आयोजन ना होने की वजह से भक्तों मायूस तो होंगे ही. जिसके लिए पुजारी भक्तों से अपील कर रहे हैं कि भक्त इस बार घर में ही रह कर माता की चौकी लगाकर पूजा करें और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें.
कोरोना के कारण लिए गया फैसला
मंदिरों को बंद रखने का फैसला इसलिए लिया गया है कि पूजा के समय मंदिर में भीड़ होती है और भीड़ में किसी एक को भी कोरोना की बीमारी हो गई तो इसका असर हजारों लोगों पर पड़ेगा यदि गलियों में भक्त माता की चौकी लगाकर पूजा करते हैं तो मंदिरों को बंद करने का कोई फायदा नहीं है.