नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना में 29 जुलाई, शनिवार को पेड़ से एक महिला का शव बरामद किया गया था. इस मामले में अब बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस की ओर से खुलासा किया गया है कि यह पूरा मामला आत्महत्या से जुड़ा है. हालांकि अभी यह सपष्ट नहीं किया गया है कि आखिर किन कारणों से महिला को यह कदम उठाना पड़ा. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल बीते शनिवार को बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में उस समय सनसनी फैल गई थी, जब एक पेड़ से महिला का शव लटका हुआ मिला था. इसके बाद किसान ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया था, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए थे. डीसीपी रवि कुमार सिंह द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, मृतक महिला की पहचान 32 वर्षीय हेमलता के रूप में हुई है, जो खेड़ा खुर्द में परिवार के साथ रहती थी. उसकी 12 साल पहले दीपक नाम के एक युवक से शादी हुई थी और उसके दो बच्चे हैं. जानकारी के मुताबिक महिला शुक्रवार रात करीब 10 बजे अपने घर से निकली थी, जिसके बाद वह एक राहगीर से लिफ्ट लेकर हनुमान मंदिर, नरेला आ गई और अकेले नहर पार कर बवाना इलाके में प्रवेश किया.
यहां भी पढ़ें-Crime In Delhi: पेड़ से लटका मिला महिला का शव, हत्या या आत्महत्या के फेर में उलझी पुलिस
पुलिस ने इस बात की पुष्टि एक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की. वहीं महिला के परिजनों ने इस बाबत बवाना पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. लेकिन भारी बारिश और रात का समय होने के कारण उसका पता नहीं चल सका था. इसके बाद शनिवार सुबह एक किसान ने इस बारे में पीसीआर कॉ की थी. मृतक महिला के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. हालांकि यह जांच का विषय है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया.
यहां भी पढ़ें-Delhi crime: अलीपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, आत्महत्या या हत्या के बीच की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस