ETV Bharat / state

Operation Milap: पुलिस का ऑपरेशन मिलाप लाया रंग, 16 साल की किशोरी को उसके परिवार से मिलाया - दिल्ली में ऑपरेशन मिलाप

राजधानी में ऑपरेशन मिलाप के तहत पुलिस ने एक 16 साल की किशोरी को उसके परिवार से मिलाया है. इससे पहले प्रशांत विहार थाने की पुलिस को किशोरी के लापता होने की शिकायत मिली थी.

Police reunites 16 year old girl with her family
Police reunites 16 year old girl with her family
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 8:35 AM IST

Updated : Feb 22, 2023, 8:43 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक परिवार के चेहरे की खुशी को लौटाया है. यहां पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के तहत एक 16 साल की किशोरी को उसके परिवार से मिलाया है. यह सराहनीय कार्य प्रशांत विहार थाना पुलिसकर्मियों द्वारा किया गया है. रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि, बीते दिनों प्रशांत विहार थाने की पुलिस को एक 16 साल की किशोरी के लापता होने की शिकायत मिली थी.

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशांत विहार एसएचओ राजीव वत्स के देखरेख में एसआई प्रशांत व कॉन्स्टेबल महिंदर की एक विशेष टीम बनाई गई थी. चूंकि मामला एक किशोरी के लापता होने का था, लिहाजा पुलिस टीम ने इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए जांच को तेज कर दिया. इसी कड़ी में पुलिस टीम ने किशोरी के स्कूल के दोस्तों और शिक्षकों से पूछताछ भी की. इसके अलावा मामले में आरडब्ल्यूए/एमडब्ल्यूए के व्हाट्सएप ग्रुप में बच्ची की तस्वीर भी प्रसारित की गई. साथ ही टेक्निकल सर्विलांस का सहारा लेते हुए लोकल इनपुट को भी खंगाला गया.

यह भी पढ़ें-Operation Mahi in Ghaziabad: पुलिस का ऑपरेशन माही लाया रंग, परिवार को लौटाई गुमशुदा बच्ची

पूछताछ और तकनीकी निगरानी के आधार पर किशोरी की लोकेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर ट्रेस की गई. इसपर पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए किशोरी के माता-पिता के साथ प्लेटफॉर्म नंबर 16, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची और किशोरी के माता-पिता ने उसकी पहचान की. इसके बाद किशोरी को उसके परिवार को सौंप दिया गया. पुलिस टीम की इस तत्परता और सक्रियता को देखते हुए अब किशोरी के परिवार वाले पुलिस की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं. पुलिस ने इस मामले से अपनी बेहतर कार्यकुशलता का परिचय दिया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: सदर बाजार से गुमशुदा हुए चार बच्चे, पुलिस ने तलाशकर परिजनों को सौंपा

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक परिवार के चेहरे की खुशी को लौटाया है. यहां पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के तहत एक 16 साल की किशोरी को उसके परिवार से मिलाया है. यह सराहनीय कार्य प्रशांत विहार थाना पुलिसकर्मियों द्वारा किया गया है. रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि, बीते दिनों प्रशांत विहार थाने की पुलिस को एक 16 साल की किशोरी के लापता होने की शिकायत मिली थी.

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशांत विहार एसएचओ राजीव वत्स के देखरेख में एसआई प्रशांत व कॉन्स्टेबल महिंदर की एक विशेष टीम बनाई गई थी. चूंकि मामला एक किशोरी के लापता होने का था, लिहाजा पुलिस टीम ने इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए जांच को तेज कर दिया. इसी कड़ी में पुलिस टीम ने किशोरी के स्कूल के दोस्तों और शिक्षकों से पूछताछ भी की. इसके अलावा मामले में आरडब्ल्यूए/एमडब्ल्यूए के व्हाट्सएप ग्रुप में बच्ची की तस्वीर भी प्रसारित की गई. साथ ही टेक्निकल सर्विलांस का सहारा लेते हुए लोकल इनपुट को भी खंगाला गया.

यह भी पढ़ें-Operation Mahi in Ghaziabad: पुलिस का ऑपरेशन माही लाया रंग, परिवार को लौटाई गुमशुदा बच्ची

पूछताछ और तकनीकी निगरानी के आधार पर किशोरी की लोकेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर ट्रेस की गई. इसपर पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए किशोरी के माता-पिता के साथ प्लेटफॉर्म नंबर 16, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची और किशोरी के माता-पिता ने उसकी पहचान की. इसके बाद किशोरी को उसके परिवार को सौंप दिया गया. पुलिस टीम की इस तत्परता और सक्रियता को देखते हुए अब किशोरी के परिवार वाले पुलिस की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं. पुलिस ने इस मामले से अपनी बेहतर कार्यकुशलता का परिचय दिया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: सदर बाजार से गुमशुदा हुए चार बच्चे, पुलिस ने तलाशकर परिजनों को सौंपा

Last Updated : Feb 22, 2023, 8:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.