नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी की खबरे एक बार फिर सामने आई है. ईडब्ल्यूएस कैटगरी के तहत रोहिणी सेक्टर 3 स्थित नॉर्थ एक्स पब्लिक स्कूल पर अभिभावकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन द्वारा मनमाने तरीके से सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पैसे की वसूली की जा रही है. अभिभावकों ने इस संबंध में स्कूल के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है.
दरअसल, अभिभावकों का कहना है कि हर वर्ष कॉपी, किताब, यूनिफॉर्म, स्टेशनरी सरीखे स्कूल की कैंटीन से खरीदने के लिए मजबूर किया जाता है. विरोध करने पर अनेकों प्रकार की धमकियां दी जाती है. अभिभावकों की समस्या को देखते हुए हिंदू वादी नेता और समाज सेवक राजा जाटव ने EWS श्रेणी के छात्रों के हक के लिए स्कूल के खिलाफ साउथ रोहिणी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जोन की डिप्टी डायरेक्टर को भी लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें: AAP Vs BJP: भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने अब सुनाई 'नमक हराम' की कहानी
स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग: गौरतलब है कि दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है. अक्सर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के प्राइवेट स्कूलों में स्कूल प्रशासन द्वारा मनमाने तरीके से वसूली की खबरें आते रहती है. ऐसे में इस बार EWS/DG श्रेणी के अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की भी मांग की है. अब देखना है कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार का शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन इस विषय को कितनी गंभीरता से लेता है. उनके द्वारा विद्यालय के खिलाफ कितना और क्या एक्शन लिया जाता है?
ये भी पढ़ें: सांसद वरुण गांधी का बयान, जो मेरी चप्पल उठाने की औकात नहीं रखते हैं, वह पांच गाड़ियों के काफिले में घूम रहे