नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ऐसे में खुद को इस सर्दी से बचाने के लिए आलाव और गर्म कपड़े ही लोगों के लिए रामबाण हैं. सुबह काम पर आने-जाने वाले लोग सर्दी के साथ शीत लहर और कोहरे की मुसीबत का सामना करते है. ऐसे में सबसे ज्यादा मुसिबत का सामना दिल्ली की सड़क पर सर्द मौसम में रात गुजारने वालों को होती है.
दिल्ली की ठंड में सड़क पर रात गुजार रहे लोगों से बात करने के लिए ईटीवी भारत की टीम पहुंची और उनसे बात करने की कोशिश की. दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 में जी3एस सिनेमा मॉल के बाहर रात गुजार रहे लोगों का कहना है कि उन्हें सरकार द्वारा कोई सुविधा नहीं दी गई है. उनका कहना है कि इस ठंड से बचने के लिए उनके पास एक मात्र सहारा कंबल है.
ये भी पढ़े: दिल्ली में सर्दी, कोहरे और प्रदूषण का ट्रिपल अटैक, जानें क्या हैं हालात
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहने का अनुमान है.