नई दिल्ली: राजधानी में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां तेज रफ्तार ने एक युवक की जान ले ली. वहीं हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दरअसल रोहिणी जिले के एडिशनल डीसीपी रजनीश गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 12 फरवरी को सुबह करीब 5.45 बजे अमन विहार थाने में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. जानकारी के मुताबिक बेगमपुर 100 फुटा चौक के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.
सूचना मिलते ही एएसआई पारस राम समेत पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. यहां क्राइम टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया, जहां एक कार क्षतिग्रस्त स्थिति में पाई गई. जानकारी के मुताबिक यह कार (किआ सेल्टॉस., DL11CC4583) सड़क के डिवाइडर को पार कर सर्विस रोड पर सड़क के दूसरी तरफ पेड़ से टकरा गई थी. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि वाहन के अंदर दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें नजदीक के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान 20 वर्षीय (मिहिर) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल व्यक्ति (विनोद) का इलाज अभी जारी है. एडिशनल डीसीपी ने कहा कि घटनास्थल के निरीक्षण से लगता है कि वाहन बहुत तेज गति से चलाया जा रहा था.
यह भी पढ़ें-नोएडा में एलिवेटेड रोड पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, एक युवती की हुई मौत, 5 लोग घायल
फिल्हाल अमन विहार थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है. लेकिन इस हादसे ने ना केवल एक युवक की जान ले ली, बल्कि एक बार फिर से साबित कर दिया कि रफ्तार से वाहन चलाना कितना भारी पड़ सकता है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा अक्सर इस संबंध में समय-समय पर कई जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं, जिससे लोगों में ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता आए. लेकिन इसके बावजूद लोग ट्रैफिक नियमों को दरकिनार करते हुए तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं और नतीजतन इस तरह की दुर्घटनाएं सामने आती हैं.
यह भी पढ़ें-गाजियाबादः ब्रेजा कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, एक युवती को कुछ दूर तक घसीटा, मौत