नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के बाहरी जिला अंर्तगत सुल्तानपुरी में बने बड़े नाले में 71 वर्षीय एक बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को सूक्तनपुरी थाने में तैनात कॉन्स्टेबल कुलदीप को गश्त के दौरान नाले में डेड बॉडी दिखाई दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची सुल्तानपुरी थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को नाले से बाहर निकला. बताया जा रहा है कि शव की हालत काफी खराब हो चुकी थी जिससे पहचान कर पाना मुश्किल था. लेकिन तलाशी के दौरान मृतक की जेब से उसका आधार कार्ड मिला जिससे शव की पहचान हो सकी.
जिले के DCP समीर शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि मृतक बुजुर्ग का नाम श्रवण कुमार है, जिनकी उम्र करीब 71 साल है, जो कि मंगोलपुरी के रहने वाले हैं और बीती 28 तारीख से घर से लापता थे. गुमशुदगी की रिपोर्ट परिवार ने मंगोलपुरी थाने में दर्ज करवा रखी थी. मौके पर मौजूद राहगीर और चश्मदीद ने बताया कि नाले से एक व्यक्ति का शव मिला है.
ये भी पढ़ें: युवती ने शादी से किया इनकार, दौड़ा-दौड़ा कर मारा चाकू
DCP समीर शर्मा के मुताबिक शुरुआती जांच में शव पर किसी तरह के चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. लेकिन मृतक बुजुर्ग यहां कैसे आये ये अभी तक साफ नहीं हो सका है. बरहाल सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नज़दीक के संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप