नई दिल्ली: अनाधिकृत कॉलोनियों को पक्का करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक कदम उठाया है. जिसके लिए दिल्ली की जनता 22 तारीख रविवार को रामलीला मैदान में उनका धन्यवाद करेगी. इस धन्यवाद समारोह में उत्तरी पश्चिमी जिले के करीब 20 हजार लोग भी शामिल होंगे. साथ ही करीब 2 लाख लोगों का हस्ताक्षर पत्र भी जिले की ओर से पीएम को सौंपा जाएगा.
रामलीला मैदान में होगा धन्यवाद समारोह
ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत में उत्तरी पश्चिमी जिले के बीजेपी जिला अध्यक्ष नील दमन खत्री से कॉलोनियों की रजिस्ट्री शुरू होने के मुद्दे पर बात की. उन्होंने बताया कि जिले में करीब साढ़े तीन लाख से साढ़े चार लाख वोटर रहते हैं.
उत्तर पश्चिमी जिले में 5 विधानसभा आती है. जिनके लोग 22 तारीख को रविवार के दिन रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कॉलोनियों की रजिस्ट्री शुरू करने के लिए धन्यवाद करने जाएंगे.
राष्ट्रपति ने लगाई मोहर
राष्ट्रपति ने कच्ची कॉलोनियों की रजिस्ट्री शुरू करने के बिल पर साइन कर दिए हैं. जिसके बाद से 16 तारीख से दिल्ली में रजिस्टर शुरू हो चुकी है. इसका फायदा दिल्ली की जनता को मिलेगा. जिन लोगों के पास मकान तो थे, लेकिन डर की तलवार सिर पर लटकी रहती थी. जनता को इस डर से निजात मिलेगी कि दिल्ली में अब सीलिंग और तोड़फोड़ का नहीं होगी. लोगों के अपने पक्के मकान होंगे.
11 लाख लोग हस्ताक्षर पत्र पीएम को सौंपेंगे
पूरी दिल्ली से 11 लाख लोग बीजेपी के धन्यवाद कार्यक्रम में हस्ताक्षर पत्र लेकर रामलीला मैदान जाएंगे और पीएम नरेंद्र मोदी को सौंपेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री को धन्यवाद करेंगे कि जो कदम आज तक की पिछली सरकारी नहीं उठा पाई. उस कदम को नरेंद्र मोदी ने उठाकर दिल्ली की जनता के लिए बहुत बड़ा काम किया है.
बाइक रैली के जरिए लोगों को जागरूक करेंगे
जिले में 18, 19 और 20 तारीख को छोटी-छोटी बैठकें होंगी. जिनमें 1000-1200 लोग भाग लेंगे. जिन्हें पखवाड़े के तहत कार्यकर्ता जाकर समझाएंगे की रजिस्ट्री की प्रक्रिया में आवेदन कैसे करना है. साथ ही 17 तारीख को जिले में बाइक रैली निकालकर लोगों को 22 तारीख को रामलीला मैदान में धन्यवाद समारोह में जाने के लिए जागरूक किया जाएगा.