नई दिल्ली: उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने झपटमारों से 49 फोन को तीन दिन में बरामद किए हैं. यह बरामदगी दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाकों से की गई है. इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है.
डीसीपी विजयंता आर्या ने बताया कि स्ट्रीट क्राइम में सबसे ज्यादा निशाने पर मोबाइल फोन रहता है. इसकी बरामदगी को व्यवस्थित रूप देने के लिए स्पेशल स्टाफ एसीपी मनोज पंत की देखरेख में जिले में तैनात प्रशिक्षु एसआई की टीम गठित की गई थी. इस टीम को झपटे गये फोन की जानकारी दी गई और फिर आईएमईआई नम्बर के सहारे टेक्निकल सर्विलांस पर रखा गया. टीम ने मंगलवार से गुरुवार के बीच में 49 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. ये फोन दो तीन साल से लेकर दो तीन दिन के अंदर छीने या झपटे गये थे.
राहगीरों को बेचा था मोबाइल
डीसीपी विजयंता आर्या ने बताया कि ये फोन जेजे कालोनी से लेकर गांवों में बेचे गये थे. जांच में मालूम हुआ कि झपटमारों ने राहगीरों को सस्ती कीमत पर इन फोन को बेच दिया. जानकारी के अभाव में लोगों ने फोन खरीदकर चलाना शुरू किया और फिर पुलिस इन तक पहुंच गई. पुलिस ने इन सभी को नोटिस जारी किया है. अशोक विहार के एक मामले में तो पुलिस ने शकील नाम के शख्श को गिरफ्तार किया है. शकील ने ई रिक्शा में सवार एक शख्स से चोरी का मोबाइल खरीदा था. डीसीपी ने बताया कि यह अभियान जारी रखा जाएगा.