नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के निहाल विहार थाना इलाके में पुलिस ई-रिक्शा की मदद ले रही है. ई-रिक्शा की मदद से छठ पूजा को देखते हुए अनाउंसमेंट करवाई जा रही है. जिससे कि इलाके के लोगों को छठ पूजा के संबंध में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस से अवगत करवाया जा सके.
घर में रहकर पूजा मनाने का किया जा रहा आग्रह
आपको बता दें कि निहाल विहार में लाखों की संख्या में पूर्वांचली लोग रहते हैं. जो हर साल बड़े ही धूमधाम से छठ पूजा का त्योहार मनाते हैं. परंतु इस बार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थानों और छठ पूजा घाटों पर पूजा करने की अनुमति नहीं दी गई है. सभी से यह आग्रह किया गया है कि वह अपने घर पर रहकर ही छठ पूजा मनाएं.
गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर लिया जाएगा एक्शन
निहाल विहार थाना एसएचओ महावीर सिंह द्वारा ई-रिक्शा से हर गली में यह अनाउंसमेंट करवाई जा रही है कि छठ पूजा के मौके पर बाजारों में भीड़ न लगाएं और ना ही पूजा करने के लिए छठ घाट पर जाएं. ऐसा करने से जहां एक तरफ कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा होने का खतरा बढ़ेगा तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस द्वारा गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.