नई दिल्ली: उत्तरी जिले के मॉरिस नगर इलाके में मंगलवार शाम एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान राहुल (18) के रूप में हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है.
मॉरिस नगर थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी सुहैल उर्फ भोला को गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि सुहैल का दो दिन पहले मृतक राहुल से झगड़ा हुआ था. इसका बदला लेने के लिए ही उसने वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है.
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक राहुल अपने परिजनों के साथ सेंट स्टीफन अस्पताल के पीछे शहीदी पार्क बगीची लेन इलाके में रहता था. परिवार में माता-पिता के अलावा दो बहनें और एक भाई हैं. राहुल कमला नगर मार्केट में ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति के साथ काम करता था.
मंगलवार शाम करीब चार बजे वह ठेले से कुछ दूरी पर किसी काम से गया था. तभी एक व्यक्ति ने चाकू से राहुल के ऊपर हमला कर दिया. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहुल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बदला लेने के लिए की हत्या
मॉरिस नगर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान न्यू चंद्रावल निवासी सुहैल उर्फ भोला के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि दो दिन पहले उसका राहुल से झगड़ा हुआ था। राहुल ने उसकी पिटाई कर दी थी। जिसका बदला लेने के लिए उसने मौका पाकर इस वारदात को अंजाम दिया।