नई दिल्ली: मंगोलपुरी से विधायक और दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर राखी बिडला़न ने अपने नए कार्यालय में कोविड-19 की आइसोलेशन सेंटर की शुरुआत की. इसके अंदर जो बेड लगाए गए हैं, उन पर ऑक्सीजन की भी व्यवस्था है.
इस अवसर पर राखी बिड़लान ने कहा कि मेरे क्षेत्र में रिसेटेलमेंट कॉलोनी होने की वजह से 25-25 गज के मकानों में हमारे लोग रहते हैं. इसलिए वहां पर अलग से रूम और टॉयलेट संक्रमित के लिए उपलब्ध नहीं हो पाता. इस कारण यहां पर दूसरे हिस्सों की तुलना में ज्यादा आइसोलेशन सेंटर की जरूरत है. इसलिए उन्होंने अपने कार्यालय को भी आइसोलेशन सेंटर में तब्दील कर दिया.
ये भी पढ़ें:-ग्रामीण युवाओं ने बंद पड़े हेल्थ पोस्ट को आइसोलेशन सेंटर में किया तब्दील
विधायक राखी ने बताया कि उसका नया कार्यालय मंगोलपुरी पानी की टंकी के पास में बनकर तैयार हुआ था उसमें उसने अपना ऑफिस शिफ्ट नहीं किया बल्कि उसको कोविड-19 का आइसोलेशन सेंटर बना दिया ताकि लोगों की वहां पर मदद हो सके. इस आइसोलेशन सेंटर में तीनों वक्त का खाना, ऑक्सीजन और सभी सुविधाएं आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-ईस्ट ऑफ कैलाश में आइसोलेशन सेंटर शुरू करने के लिए नहीं मिली मंजूरी- पार्षद राजपाल सिंह
लिहाजा जरूरत है, ऐसे वक्त में सभी राजनीतिक दल सभी स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आए और इस तरह की व्यवस्थाएं ज्यादा से ज्यादा करें. ताकि लोगों को ज्यादा दिक्कत का सामना ना करना पड़े.