ETV Bharat / state

रोहिणी: युवक पर बदमाशों ने चलाईं गोलियां, नीतू दाबोदिया गैंग का है करीबी - नीतू दाबोदिया

दिल्ली के रोहिणी के अंतर्गत आने वाले कंझावला इलाके में बीती गुरुवार रात को नीतू दाबोदिया गैंग के करीबी पर बदमाशों ने अधाधुंध फायरिंग कर दी. हमले में संदीप नामक बदमाश को 3 गोलियां लगी हैं. मौके से ही गोली मारने वाले बदमाश फरार हो गए.

miscreants fired on young man who is close to neetu dabodiya gang
कंझावला इलाके में युवक पर बदमाशों ने चलाई गोलियां
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 1:07 PM IST

नई दिल्ली: रोहिणी के कंझावला इलाके में बीती गुरुवार रात को नीतू दाबोदिया गैंग के करीबी पर बदमाशों ने अधाधुंध गोलियां चलाईं. घायल बदमाश कंझावला पुलिस का घोषित बदमाश है. फिलहाल संदीप को हमले में बदमाशों ने गोली मारी और मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. जिसके बाद संदीप का सफदरजंग अस्पताल में इलाज जारी है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

कंझावला इलाके में युवक पर बदमाशों ने चलाई गोलियां

संदीप को लगी तीन गोलियां


कंझावला इलाके में नीतू दाबोदिया नामक गैंगस्टर के करीबी बदमाश को अज्ञात बदमाशों ने बीती रात गोली मार दी. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. हमले में संदीप नाम के बदमाश को 3 गोलियां लगी हैं, जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया.

उसको सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है. पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन में लग गई है. शुरुआती जांच में पुलिस इस मामले को गैंगवार से जोड़कर भी देख रही है.


मामला कंझावला तटेसर शमशान घाट के पास का है. जब संदीप नामक बदमाश खेतों से अपने घर की तरफ जा रहा था. तभी संदीप को गोली मारने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची.

संदीप सड़क पर खून से लथपथ हालत में पड़ा था. पास ही उसकी बाइक और आधा दर्जन से ज्यादा कारतूस के खोखे पड़े थे. संदीप को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मौके से फरार हुए बदमाश

संदीप कंझावला पुलिस का घोषित बदमाश है. करीब तीन से चार गोली संदीप को लगी, जिससे वह वहीं पर गिर गया. गोलियों की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंच पाते. बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, संदीप गैंगस्टर नीटू दाबोदिया का करीबी रह चुका है. जबकि नीतू की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवानिया से दुश्मनी है. दोनों की दुश्मनी काफी समय से चली आ रही है.

इसी के चलते इस हमले को गैंगवार से भी जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में संदीप चिकारा का इलाज लगातार जारी है और पुलिस तमाम पहलुओं से पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

नई दिल्ली: रोहिणी के कंझावला इलाके में बीती गुरुवार रात को नीतू दाबोदिया गैंग के करीबी पर बदमाशों ने अधाधुंध गोलियां चलाईं. घायल बदमाश कंझावला पुलिस का घोषित बदमाश है. फिलहाल संदीप को हमले में बदमाशों ने गोली मारी और मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. जिसके बाद संदीप का सफदरजंग अस्पताल में इलाज जारी है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

कंझावला इलाके में युवक पर बदमाशों ने चलाई गोलियां

संदीप को लगी तीन गोलियां


कंझावला इलाके में नीतू दाबोदिया नामक गैंगस्टर के करीबी बदमाश को अज्ञात बदमाशों ने बीती रात गोली मार दी. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. हमले में संदीप नाम के बदमाश को 3 गोलियां लगी हैं, जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया.

उसको सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है. पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन में लग गई है. शुरुआती जांच में पुलिस इस मामले को गैंगवार से जोड़कर भी देख रही है.


मामला कंझावला तटेसर शमशान घाट के पास का है. जब संदीप नामक बदमाश खेतों से अपने घर की तरफ जा रहा था. तभी संदीप को गोली मारने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची.

संदीप सड़क पर खून से लथपथ हालत में पड़ा था. पास ही उसकी बाइक और आधा दर्जन से ज्यादा कारतूस के खोखे पड़े थे. संदीप को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मौके से फरार हुए बदमाश

संदीप कंझावला पुलिस का घोषित बदमाश है. करीब तीन से चार गोली संदीप को लगी, जिससे वह वहीं पर गिर गया. गोलियों की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंच पाते. बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, संदीप गैंगस्टर नीटू दाबोदिया का करीबी रह चुका है. जबकि नीतू की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवानिया से दुश्मनी है. दोनों की दुश्मनी काफी समय से चली आ रही है.

इसी के चलते इस हमले को गैंगवार से भी जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में संदीप चिकारा का इलाज लगातार जारी है और पुलिस तमाम पहलुओं से पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.