नई दिल्ली: कांस्टेबल की बहादुरी के कारण केएन काटजू मार्ग थाना इलाके में एक मोबाइल झपटमार पकड़ा जा सका. गुरुवार देर रात मोबाइल छीन कर भाग रहे झपटमार ने पीछा करने पर कांस्टेबल की आंख में मिर्च पाउडर फेंक दिया. इसके बाद भी कांस्टेबल ने हार नहीं मानी और झपटमार को मोबाइल समेत पकड़ लिया.
ये ही पूरी कहानी
डीसीपी पीके मिश्रा ने बताया कि रोहिणी सेक्टर 16 निवासी 14 साल की रूमी (बदला हुआ नाम) गुरुवार रात को टहल रही थी. इसी दौरान किसी का फोन आया और वह बात करने लगी. तभी पीछे से आए स्कूटी सवार युवक मोबाइल छीन कर भागने लगे. पीड़िता भी शोर मचाते हुए उनके पीछे दौड़ी. डीसीपी ने बताया कि थाने में तैनात कांस्टेबल साकेत गश्त करते हुए वहां पहुंचे, तो किशोरी ने सारी बात बताई. कांस्टेबल ने झपटमारों का पीछा किया. उसने स्कूटी पर पीछे बैठे युवक को पकड़ लिया, लेकिन उसके साथी कांस्टेबल की आंख पर मिर्च पाउडर फेंक कर पकड़ ढीली करनी चाही. लेकिन पुलिसकर्मी ने चंगुल में आए शख्स पर से अपनी पकड़ ढीली नहीं होने दी.
आखिर में झपटमार अपने साथी को छोड़कर स्कूटी लेकर फरार हो गया. फिर सूचना मिलने पर थाने से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आरोपी समीर को किशोरी के मोबाइल के साथ दबोच लिया. जांच में सामने आया है कि समीर शास्त्री पार्क इलाके से अपने साथी के साथ रोहिणी में झपटमारी करने के लिए आता था. पुलिस आरोपी के दूसरे साथी की तलाश कर रही है.