ETV Bharat / state

आतिशी ने शाहाबाद डेरी हत्याकांड की पीड़िता के माता-पिता से की मुलाकात, मदद का किया वादा - शाहबाद डेरी हत्याकांड मामले

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शाहबाद डेरी हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद करने का वादा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं महिला होने के नाते उपराज्यपाल साहब से अपील करना चाहती हूं कि वो अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं और दिल्ली की बेटियों व महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करें.

delhi news
शाहाबाद डेरी हत्याकांड
author img

By

Published : May 30, 2023, 10:25 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहबाद डेरी हत्याकांड में मंगलवार को पीड़ित परिवार के घर पर अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओ के आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी रहा. इसी क्रम में शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी पीड़ित परिवार से उनके घर जाकर मुलाकात की और परिवार को सांत्वना दी. इस दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी ने परिवार को केजरीवाल सरकार की ओर से हर संभव मदद करने का वादा किया और परिवार को न्याय दिलाने की बात कही.

उन्होंने कहा कि किसी भी माता-पिता के लिए बच्चे को खोने से बड़ा दुःख कुछ नहीं है. माता-पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी को न्याय मिले. उन्होंने महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आज दिल्ली में महिलाएं घर से निकलने में असुरक्षित महसूस कर रही है. दिल्ली के माता-पिता एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि हम अपने बेटियों को कॉलेज और ऑफिस कैसे भेजें, जब बीच सड़क पर ही लड़कियों की हत्या हो रही है.

उन्होंने कहा कि एक महिला और चुनी हुई सरकार में मंत्री होने के नाते मेरी एलजी साहब से निवेदन है कि अरविंद केजरीवाल के कामों को रोकने के बजाय कानून व्यवस्था को ठीक करने की अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाए और और दिल्ली की बेटियों व महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करें.

ये भी पढ़ें: Fruit Seller Stabbed: तरबूज के पैसे मांगे तो बदमाशों ने चाकू घोंपकर कर दी हत्या

आतिशी ने कहा कि सीएम केजरीवाल के तरफ से आश्वासन दिया है कि बिटिया के न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए कोर्ट में बड़े से बड़े वकील को प्रस्तुत कर गुनेहगार को सख्त से सख्त सजा दिलवाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं महिला होने के नाते उपराज्यपाल साहब से निवेदन करना चाहती हूं कि देश के संविधान ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को और सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी आपको दी है, उसे निभाए.

उन्होंने कहा कि एक घटना इसके साथ हुई और दूसरी घटना मजनू के टीला पर हुई है, जहां एक लड़की का मर्डर हुआ है. रोज रोज दिल्ली की बेटियों के साथ हिंसा हो रही है, अत्याचार हो रहा है तो कभी बलात्कार हो रहा है. दिल्ली में कोई भी महिला रात के अंधरों में घर से निकलने में सुरक्षित महसूस नहीं करती है.

ये भी पढ़ें : Delhi Crime: सहेली संग खूब पी शराब, गाली दी तो सब्जी काटने वाले चाकू से गोदकर की हत्या

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहबाद डेरी हत्याकांड में मंगलवार को पीड़ित परिवार के घर पर अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओ के आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी रहा. इसी क्रम में शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी पीड़ित परिवार से उनके घर जाकर मुलाकात की और परिवार को सांत्वना दी. इस दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी ने परिवार को केजरीवाल सरकार की ओर से हर संभव मदद करने का वादा किया और परिवार को न्याय दिलाने की बात कही.

उन्होंने कहा कि किसी भी माता-पिता के लिए बच्चे को खोने से बड़ा दुःख कुछ नहीं है. माता-पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी को न्याय मिले. उन्होंने महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आज दिल्ली में महिलाएं घर से निकलने में असुरक्षित महसूस कर रही है. दिल्ली के माता-पिता एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि हम अपने बेटियों को कॉलेज और ऑफिस कैसे भेजें, जब बीच सड़क पर ही लड़कियों की हत्या हो रही है.

उन्होंने कहा कि एक महिला और चुनी हुई सरकार में मंत्री होने के नाते मेरी एलजी साहब से निवेदन है कि अरविंद केजरीवाल के कामों को रोकने के बजाय कानून व्यवस्था को ठीक करने की अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाए और और दिल्ली की बेटियों व महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करें.

ये भी पढ़ें: Fruit Seller Stabbed: तरबूज के पैसे मांगे तो बदमाशों ने चाकू घोंपकर कर दी हत्या

आतिशी ने कहा कि सीएम केजरीवाल के तरफ से आश्वासन दिया है कि बिटिया के न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए कोर्ट में बड़े से बड़े वकील को प्रस्तुत कर गुनेहगार को सख्त से सख्त सजा दिलवाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं महिला होने के नाते उपराज्यपाल साहब से निवेदन करना चाहती हूं कि देश के संविधान ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को और सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी आपको दी है, उसे निभाए.

उन्होंने कहा कि एक घटना इसके साथ हुई और दूसरी घटना मजनू के टीला पर हुई है, जहां एक लड़की का मर्डर हुआ है. रोज रोज दिल्ली की बेटियों के साथ हिंसा हो रही है, अत्याचार हो रहा है तो कभी बलात्कार हो रहा है. दिल्ली में कोई भी महिला रात के अंधरों में घर से निकलने में सुरक्षित महसूस नहीं करती है.

ये भी पढ़ें : Delhi Crime: सहेली संग खूब पी शराब, गाली दी तो सब्जी काटने वाले चाकू से गोदकर की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.