नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है और इसी को लेकर चुनावी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने लगी हैं. इसी कड़ी में शनिवार को निकाली गई 'बीजेपी संकल्प यात्रा' अभियान में दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कांग्रेस पार्टी के अस्तित्व पर हमला कर दिया.
'गांधी जी का सपना कांग्रेस का नाम न रहे'
संकल्प यात्रा के दौरान मंच से अपने भाषण में तिवारी ने कहा कि गांधीजी के अधूरे सपनों को हम पूरा कर रहे हैं. उन्हीं में से गांधीजी का एक सपना था कि आजादी के बाद कांग्रेस का नाम ना रहे यानी कांग्रेस के नाम से कोई राजनीतिक पार्टी ना रहे, लेकिन जवाहरलाल नेहरू ने कहा कि जब हम सब लोगों ने इतनी मेहनत की है और सब की भावना पार्टी के साथ जुड़ी हुई है तो राजनीतिक लाभ लिया जाए. धीरे-धीरे लोगों ने समझा और आज कांग्रेस पार्टी की क्या स्थिति है वह आप सबके सामने हैं.