नई दिल्ली: मंगोलपुरी थाना पुलिस ने एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक ने बीते 6 नवंबर को स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से छीने गए 20 हजार रुपये नगद और दो मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी आठ आपराधिक मामलों में शामिल रहा है.
बाहरी जिले के डीसीपी जिमी चिरम ने जानकारी देते हुए बताया कि, "बीते 6 नवंबर को मंगोलपुरी पुलिस को झपटमारी के संबंध में एक शिकायत मिली थी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने पीड़ित शख्स की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. मंगोलपुरी एसएचओ मनोज वर्मा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल विजय, कांस्टेबल चमन और विकास की एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में सफलता पाई.
- यह भी पढ़ें- Crime in NCR: गेस्ट हाउस से नौकर और साथियों ने किए करोड़ों के गहने और नगद चोरी, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने उसके पास से छीने गए 20 हजार रुपये नगद और दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान 22 साल के हर्ष उर्फ लाला के रूप में हुई है, जो मंगोलपुरी इलाके का रहने वाला है. जिले के डीसीपी के मुताबिक आरोपी युवक चोरी, झपटमारी सहित आर्म्स एक्ट के 8 आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.