ETV Bharat / state

मंगोलपुरी रेलवे स्टेशन के पास लूट का विरोध करने पर काम से लौट रहे युवक की चाकू मारकर हत्या - Murder near Mangolpuri Railway Station

DELHI MURDER CASE: दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके लूट का विरोध करने पर काम से लौट रहे युवक की सोमवार रात चाकू मार कर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 21, 2023, 5:40 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. चोरी, स्नैचिंग की वारदात के साथ-साथ हत्या जैसी वारदात को भी अंजाम देने से पीछे नहीं हटते हैं. ताजा मामला बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके का है. यहां के मंगोलपुरी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की रात लूट का विरोध करने पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दूसरा जान बचाकर भागने में कामयाब हो गया. बुरी तरह से जख्मी युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी हॉस्पिटल में भेज दिया है. घटना को लूटपाट के इरादे से किया गया है. कई बदमाशों ने हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है.

जानकारी के अनुसार मंगोलपुरी रेलवे स्टेशन के पास बीती रात काम से लौट रहे दो युवकों पर अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से हमला किया. एक युवक वहां से भागने में कामयाब रहा, लेकिन दूसरा वहां से भाग नहीं सका. लूटपाट का विरोध करने पर उसकी चाकू मारकर हत्या कर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में पांचवी मंजिल से गिरकर महिला की मौत, पति पर लगा हत्या का आरोप

वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर लोकल पुलिस टीम के अलावा जिले के डीसीपी सहित कई अधिकारी पहुंच गए. लेकिन आधिकारिक रूप से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं काराई गई. क्राइम टीम सहित फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए मौके पर बुलाया गया. अभी तक पुलिस को आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. मृतक युवक की पहचान मांझे के रूप के हुई है. वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और उद्योग नगर में काम करता था. रात में काम से अपने कमरे पर लौट रहा था.

जहां पर यह वारदात हुई है उस जगह के पास मंगोलपुरी इंडस्ट्री एरिया और उद्योग नगर इंडस्ट्री एरिया है. जहां बड़ी संख्या में लोग फैक्ट्री में काम करते हैं. काम खत्म होने के बाद रेलवे ट्रैक को पार करके अपने घर पहुंचते हैं. मगर शाम होते ही यहां चारों तरफ अंधेरे छा जाता है. जिसका फायदा उठाकर अपराधी लूट, चोरी और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं.

पश्चिम विहार वेस्ट थाना की पुलिस मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है। गौरतलब है, कि इसी बाहरी जिला के रनहोला थाना इलाके में 3 दिन पहले पार्क में एक सख्स की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। उस मामले में भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हत्या की उस वारदात के बाद लोकल पुलिस के अलावा जिले की डीसीपी जिमी चेराम भी मौके पर पहुंचे थे और मामले की छानबीन की थी.

यह भी पढ़ें- नोएडा सेक्टर 113 के एक खाली प्लॉट में शव मिलने से सनसनी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. चोरी, स्नैचिंग की वारदात के साथ-साथ हत्या जैसी वारदात को भी अंजाम देने से पीछे नहीं हटते हैं. ताजा मामला बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके का है. यहां के मंगोलपुरी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की रात लूट का विरोध करने पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दूसरा जान बचाकर भागने में कामयाब हो गया. बुरी तरह से जख्मी युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी हॉस्पिटल में भेज दिया है. घटना को लूटपाट के इरादे से किया गया है. कई बदमाशों ने हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है.

जानकारी के अनुसार मंगोलपुरी रेलवे स्टेशन के पास बीती रात काम से लौट रहे दो युवकों पर अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से हमला किया. एक युवक वहां से भागने में कामयाब रहा, लेकिन दूसरा वहां से भाग नहीं सका. लूटपाट का विरोध करने पर उसकी चाकू मारकर हत्या कर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में पांचवी मंजिल से गिरकर महिला की मौत, पति पर लगा हत्या का आरोप

वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर लोकल पुलिस टीम के अलावा जिले के डीसीपी सहित कई अधिकारी पहुंच गए. लेकिन आधिकारिक रूप से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं काराई गई. क्राइम टीम सहित फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए मौके पर बुलाया गया. अभी तक पुलिस को आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. मृतक युवक की पहचान मांझे के रूप के हुई है. वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और उद्योग नगर में काम करता था. रात में काम से अपने कमरे पर लौट रहा था.

जहां पर यह वारदात हुई है उस जगह के पास मंगोलपुरी इंडस्ट्री एरिया और उद्योग नगर इंडस्ट्री एरिया है. जहां बड़ी संख्या में लोग फैक्ट्री में काम करते हैं. काम खत्म होने के बाद रेलवे ट्रैक को पार करके अपने घर पहुंचते हैं. मगर शाम होते ही यहां चारों तरफ अंधेरे छा जाता है. जिसका फायदा उठाकर अपराधी लूट, चोरी और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं.

पश्चिम विहार वेस्ट थाना की पुलिस मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है। गौरतलब है, कि इसी बाहरी जिला के रनहोला थाना इलाके में 3 दिन पहले पार्क में एक सख्स की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। उस मामले में भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हत्या की उस वारदात के बाद लोकल पुलिस के अलावा जिले की डीसीपी जिमी चेराम भी मौके पर पहुंचे थे और मामले की छानबीन की थी.

यह भी पढ़ें- नोएडा सेक्टर 113 के एक खाली प्लॉट में शव मिलने से सनसनी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.