नई दिल्ली: अक्सर देखा जाता है कि नशे की लत के कारण पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है. दिल्ली के प्रेम नगर थाना इलाके से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक ऐसा ही मामला सामने आया है. प्रेम नगर के इंद्रा एंक्लेव में एक व्यक्ति ने शराब पीने का विरोध करने पर अपनी 90 साल की दादी की गला दबा कर हत्या कर दी है. इतना ही नहीं, गुस्से में उसने अपने पिता को बुरी तरह पीटा.
दरअसल यह वारदात बीते 11 व 12 फरवरी के बीच की रात की है. जानकारी के अनुसार शाहरुख खान नाम का व्यक्ति नशे का आदी है. आरोपी की उम्र 30 साल है और वह मजदूरी करता है. उसका परिवार इंद्रा एंक्लेव पार्ट 2 में किराए के मकान में रहता है. 11 फरवरी की रात शाहरुख व उसके पिता, दोनों शराब के नशे में आए थे. इस दौरान शाहरुख ने न सिर्फ अपने पिता की पिटाई की, बल्कि शराब पीने का विरोध करने पर अपनी दादी की हत्या कर दी. अगले दिन सुबह 90 वर्षीय महिला मृत पाई गई.
यह भी पढ़ें-दिल्ली: मामूली कहासुनी पर बदमाशों ने चाकू मारकर की हत्या की कोशिश
मृतक महिला का नाम रायसा बताया जा रहा है. यह भी बताया गया कि शाहरुख अक्सर नशे की हालत में घर में लड़ाई झगड़ा किया करता था. इस बाबत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही मृतक महिला का शव, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई की कर रही है.
यह भी पढ़ें-हत्या के मामले में फरार चल रहा था नागर गैंग का शार्प शूटर, क्राइम ब्रांच ने असम से दबोचा