नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या जिस तरह बढ़ रही है, उसने गरीब और मजदूरी करने वाले लोगों के लिए अधिक परेशानियां खड़ी कर दी है. क्योंकि इस दौरान ना वह अपने काम धंधे पर जा सकते हैं और ना ही मजदूरी करके अपना पेट पाल सकते हैं.
इस गंभीर स्थिति में गौरीशंकर इलाके के लोगों ने एक साथ कदम बढ़ाने का फैसला किया और चंदा इकट्ठा कर लगभग 90 गरीब परिवारों में आटा, चावल, दाल और तेल सहित अन्य राशन सामग्री का वितरण किया. जिससे यह परिवार लॉक डाउन के दौरान अपने घरों में ही खाना बनाकर खा सके.
खाना बांट रहे लोगों का उद्देश्य है कि जितना हो सके उतना गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद की जाए. जिससे गरीब परिवार लॉकडाउन के बीच जीने की उम्मीद ना छोड़े और इस लॉकडाउन का साहस के साथ सामना करे.