ETV Bharat / state

सावन में मंदिर में श्रद्धालु हुए कम, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हो रही पूजा

कोरोना के चलते इस बार सावन की शिवरात्रि में पहले जैसी रोनक नहीं रही. शिव मंदिर में काफी कम संख्या में श्रद्धालु नजर आए. ऐसा ही दिल्ली के निलोठी मोड़ के प्राचीन काली माता मंदिर में भी देखने को मिला. यहां लोग दर्शन करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आए.

less devotees seen at temples due to corona pandemic in delhi in sawan
कोरोना के कारण सावन के महीने में मंदिर में भक्तों की संख्या हुई कम
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 11:39 AM IST

नई दिल्ली: आज सावन महीने का तीसरा सोमवार है, जिसमें आम दिनों में मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जाती थी, लेकिन कोरोना के कारण अब मंदिर में कम ही श्रद्धालु दिखाई दे रहे हैं. यही नजारा निलोठी मोड़ के प्राचीन काली माता मंदिर में भी देखने को मिला.

कोरोना के कारण सावन के महीने में मंदिर में भक्तों की संख्या हुई कम

समय-समय पर सैनिटाइजेशन

आप देख सकते हैं इस मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रद्धालु आ रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखते हुए पूजा अर्चना कर रहे हैं. इस दौरान मंदिर में समय-समय पर सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया जाता है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का डर ना हो.

बिना मास्क के प्रवेश वर्जित

इस बारे में मंदिर में सेवा करने वाले पंडित प्रदीप का कहना है कि जो भी श्रद्धालु यहां आते हैं, वह मास्क पहन कर आते हैं और बिना मास्क पहने हुए किसी भी श्रद्धालु को मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं है. जिससे उनकी वजह से किसी और व्यक्ति के संक्रमित होने की संभावना ना हो.

बता दें कि सावन महीने में मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन और उन पर जल अर्पित करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगा करती थी. लेकिन कोरोना के कारण अब मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है.

नई दिल्ली: आज सावन महीने का तीसरा सोमवार है, जिसमें आम दिनों में मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जाती थी, लेकिन कोरोना के कारण अब मंदिर में कम ही श्रद्धालु दिखाई दे रहे हैं. यही नजारा निलोठी मोड़ के प्राचीन काली माता मंदिर में भी देखने को मिला.

कोरोना के कारण सावन के महीने में मंदिर में भक्तों की संख्या हुई कम

समय-समय पर सैनिटाइजेशन

आप देख सकते हैं इस मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रद्धालु आ रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखते हुए पूजा अर्चना कर रहे हैं. इस दौरान मंदिर में समय-समय पर सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया जाता है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का डर ना हो.

बिना मास्क के प्रवेश वर्जित

इस बारे में मंदिर में सेवा करने वाले पंडित प्रदीप का कहना है कि जो भी श्रद्धालु यहां आते हैं, वह मास्क पहन कर आते हैं और बिना मास्क पहने हुए किसी भी श्रद्धालु को मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं है. जिससे उनकी वजह से किसी और व्यक्ति के संक्रमित होने की संभावना ना हो.

बता दें कि सावन महीने में मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन और उन पर जल अर्पित करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगा करती थी. लेकिन कोरोना के कारण अब मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.