नई दिल्ली: आज सावन महीने का तीसरा सोमवार है, जिसमें आम दिनों में मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जाती थी, लेकिन कोरोना के कारण अब मंदिर में कम ही श्रद्धालु दिखाई दे रहे हैं. यही नजारा निलोठी मोड़ के प्राचीन काली माता मंदिर में भी देखने को मिला.
समय-समय पर सैनिटाइजेशन
आप देख सकते हैं इस मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रद्धालु आ रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखते हुए पूजा अर्चना कर रहे हैं. इस दौरान मंदिर में समय-समय पर सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया जाता है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का डर ना हो.
बिना मास्क के प्रवेश वर्जित
इस बारे में मंदिर में सेवा करने वाले पंडित प्रदीप का कहना है कि जो भी श्रद्धालु यहां आते हैं, वह मास्क पहन कर आते हैं और बिना मास्क पहने हुए किसी भी श्रद्धालु को मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं है. जिससे उनकी वजह से किसी और व्यक्ति के संक्रमित होने की संभावना ना हो.
बता दें कि सावन महीने में मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन और उन पर जल अर्पित करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगा करती थी. लेकिन कोरोना के कारण अब मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है.