ETV Bharat / state

खबर का असर: नींद से जागा प्रशासन, अलीपुर स्थित महिला शौचालय का खुला ताला - अलीपुर महिला शौचालय पर ताला

ईटीवी भारत पर 29 मार्च को महिला शौचालय पर ताला लगा होने की खबर प्रसारित की गई, जिसके बाद निगम के अधिकारियों ने मामले पर संज्ञान लिया और आनन फानन में 2 दिन पहले महिला शौचालय का ताला खुलवा दिया.

alipur ladies toilet reopen
अलीपुर महिला शौचालय पर ताला
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 7:07 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बहुत से इलाके ऐसे हैं, जहां शौचालय बने हैं पर उनमें ताले लटके हुए हैं. एक ऐसा ही शौचालय अलीपुर इलाके में था, जिसके हालात का जायजा ईटीवी भारत ने लिया था. 29 मार्च को महिला शौचालय पर ताला लगा होने की खबर प्रसारित की गई, जिसके बाद निगम के अधिकारियों ने मामले पर संज्ञान लिया और आनन फानन में 2 दिन पहले महिला शौचालय का ताला खुलवा दिया.

अलीपुर में ईटीवी भारत की खबर का असर...

ईटीवी भारत की टीम ने अलीपुर इलाके में स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज के पास बने महिला शौचालय पर ताला लटके होने के बाद इलाके की महिला और समाजसेवी अशोक टोकस से बात की. जिस पर राहगीर महिला और समाजसेवी अशोक टोकस ने बताया कि यह शौचालय दिल्ली नगर निगम के फंड से 1 साल पहले बनवाया गया था. जिसे बनाने के बाद निगम कर्मचारियों ने ताला लगा दिया.

यह भी पढ़ेंः-अलीपुर: निगम पार्षद से लेकर प्रधानमंत्री तक किया पत्राचार, फिर भी नहीं बना शौचालय

राहगीरों ने जताई खुशी

जब ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित हुई, तो उसके बाद अधिकारियों की नींद टूटी और आनन-फानन में महिला शौचालय का ताला खोल दिया गया. जिसके बाद अब अलीपुर इलाके में सड़क से जाने वाली महिलाएं काफी खुश हैं. साथ ही महिला ने प्रशासन और अधिकारियों से अपील की है शौचालय पर दोबारा से ताला नहीं लगना चाहिए, नहीं तो दोबारा से महिलाओं को परेशान होना पड़ेगा और इलाके में एक मात्र यही महिला शौचालय है.

यह भी पढ़ेंः-शौचालय पर लटका है ताला, महिलाओं को होती है परेशानी

वहीं समाजसेवी अशोक टोकस ने बताया कि महिला शौचालय पर ताला लगा होने के बाबत भाजपा निगम पार्षद निशा मान से भी बात की और खुद नरेला स्थित निगम जोन कार्यालय में भी चक्कर लगाए, ताकि शौचालय का ताला खुल सके. जिस पर अधिकारियों ने बताया कि अलीपुर कार्यालय पर तैनात कर्मचारियों के पास इसकी चाबी है और वहीं से इसे खोला जाएगा.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बहुत से इलाके ऐसे हैं, जहां शौचालय बने हैं पर उनमें ताले लटके हुए हैं. एक ऐसा ही शौचालय अलीपुर इलाके में था, जिसके हालात का जायजा ईटीवी भारत ने लिया था. 29 मार्च को महिला शौचालय पर ताला लगा होने की खबर प्रसारित की गई, जिसके बाद निगम के अधिकारियों ने मामले पर संज्ञान लिया और आनन फानन में 2 दिन पहले महिला शौचालय का ताला खुलवा दिया.

अलीपुर में ईटीवी भारत की खबर का असर...

ईटीवी भारत की टीम ने अलीपुर इलाके में स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज के पास बने महिला शौचालय पर ताला लटके होने के बाद इलाके की महिला और समाजसेवी अशोक टोकस से बात की. जिस पर राहगीर महिला और समाजसेवी अशोक टोकस ने बताया कि यह शौचालय दिल्ली नगर निगम के फंड से 1 साल पहले बनवाया गया था. जिसे बनाने के बाद निगम कर्मचारियों ने ताला लगा दिया.

यह भी पढ़ेंः-अलीपुर: निगम पार्षद से लेकर प्रधानमंत्री तक किया पत्राचार, फिर भी नहीं बना शौचालय

राहगीरों ने जताई खुशी

जब ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित हुई, तो उसके बाद अधिकारियों की नींद टूटी और आनन-फानन में महिला शौचालय का ताला खोल दिया गया. जिसके बाद अब अलीपुर इलाके में सड़क से जाने वाली महिलाएं काफी खुश हैं. साथ ही महिला ने प्रशासन और अधिकारियों से अपील की है शौचालय पर दोबारा से ताला नहीं लगना चाहिए, नहीं तो दोबारा से महिलाओं को परेशान होना पड़ेगा और इलाके में एक मात्र यही महिला शौचालय है.

यह भी पढ़ेंः-शौचालय पर लटका है ताला, महिलाओं को होती है परेशानी

वहीं समाजसेवी अशोक टोकस ने बताया कि महिला शौचालय पर ताला लगा होने के बाबत भाजपा निगम पार्षद निशा मान से भी बात की और खुद नरेला स्थित निगम जोन कार्यालय में भी चक्कर लगाए, ताकि शौचालय का ताला खुल सके. जिस पर अधिकारियों ने बताया कि अलीपुर कार्यालय पर तैनात कर्मचारियों के पास इसकी चाबी है और वहीं से इसे खोला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.