नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के इंदर एनक्लेव फेस 1 में लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर हैं. इसके बाद भी प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इंदर एनक्लेव फेस 1 की गली तो बना दी गई, लेकिन नालियों की सफाई सही ढंग से नहीं होती है. साथ ही टाटा पावर के खंबे बीच नाली में लगा हुआ हैं. जिसके कारण गंदगी बनी रहती है और सफाई नहीं हो पाती. जिसके चलते नाली का पानी गली में जमा हो जाता है.
मूलभूत सुविधाओं का अभाव
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर कई समस्याएं हैं, लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं देता. सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं, शनि बाजार रोड पिछले कई सालों से जर्जर हालात में है और नालियां टूटी पड़ी हैं. बिजली के खंभे नालियों में लगे हुए हैं. सांस भरते हुए वे कहते हैं कि और भी कई समस्याएं हैं, लेकिन मुख्य समस्या लाइट, पानी, बिजली, सड़क ही है.
विधायक से गुहार
वहीं दूसरे निवासी ने बताया कई कॉलोनी में लोहे के गेट लग चुके हैं सिर्फ हमारी कॉलोनी में ही नहीं लगे. हम विधायक से मांग करते हैं कि हमारे क्षेत्र में भी जल्द से जल्द गेट लगाएं ताकि चोरी चकारी कम हो सके. एक और निवासी ने बताया कॉलोनी की नाली टूटी पड़ी है और नाली का पानी सड़क पर आकर भर जाता है और इस गंदे पानी की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं. हम अपने स्थानीय विधायक से कहना चाहेंगे कि इस नाली का निर्माण भी जल्द से जल्द करा दें.
10 कैमरे लगे 3 खराब
RWA के प्रधान अमित यादव ने बताया कि नाली के बीचो बीच बिजली का खंबा लगे होने के कारण नाली की सफाई नहीं हो पाती, जिसकी वजह से गंदगी बनी रहती है. इसके अलावा लोहे गेट नहीं लगे. कॉलोनी में सिर्फ गली ही बन पाई है और 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसमें से तीन कैमरे खराब है. इसके बाद भी इन दो सुविधाओं के लिए उन्होंने विधायक ऋतुराज का धन्यवाद किया. अब उनकी मांग शनि बाजार रोड को जल्द से जल्द बनवाने की है.