ETV Bharat / state

किसान मजदूर संघर्ष समिति की चक्का जाम में एकजुट होकर प्रदर्शन करने की अपील - सिंघु बॉर्डर जक्का जाम

दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसान संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. इसी को लेकर किसान मजदूर संघर्ष समिति के पदाधिकारी सवर्ण सिंह पंढेर ने देशभर के किसानों, मजदूरों, छात्रों और व्यापारी संगठन के लोगों से अपील की है कि सभी एकजुट होकर आज भारत बंद का साथ दें.

kisan mazdoor sangharsh samiti chakkajam
किसान संगठन चक्का जाम अपील
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 11:10 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसान संगठनों ने देशभर के किसानों, व्यापारियों, छात्रों और मजदूर संगठन के लोगों से आज भारत बंद का आह्वान किया है. जिसको लेकर सभी से नेता अपील कर रहे हैं कि भारत बंद के आह्वान पर सभी लोग एकजुट होकर भारत को सुदृढ़ और मजबूत बनाने के लिए अपनी एकता दिखाएं. साथ ही सरकार से अपने हक के लिए मांग करें, तभी सरकार किसानों का हक देने के लिए मजबूर होगी.

एकजुट होकर प्रदर्शन करने की अपील

एकजुट होकर प्रदर्शन करने की अपील


सिंघु बॉर्डर पर स्थित किसान मजदूर संघर्ष समिति के पदाधिकारी सवर्ण सिंह पंढेर ने देशभर के किसानों, मजदूरों, छात्रों और व्यापारी संगठन के लोगों से अपील की है कि सभी एकजुट होकर आज भारत बंद के लिए निकल कर सड़कों पर आए. साथ ही इमरजेंसी से सेवाओं को सहयोग करने के लिए भी लोगों से अपील कर रहे हैं और दिल्ली के लोगों से कहा कि दिल्ली में देश भर से लोग रहते हैं.

उन्होंने कहा कि सभी किसानी परिवार से जुड़े हुए हैं. इन लोगों को अन्य राज्यों की तरह किसानों का समर्थन करना चाहिए, हरियाणा व उत्तर प्रदेश किसानों के समर्थन में पूरी तरह से उभर कर सामने आ रहा है. देश के अन्य राज्य के लोगों से भी ने सहयोग मिल रहा है, इसी तरह दिल्ली के लोग भी किसान आंदोलन का समर्थन करें और एकजुट होकर सड़कों पर निकल कर चक्का जाम में सहयोग करें. जोकि दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक 3 घंटे के लिए होगा.

गणतंत्र दिवस पर हुआ था उपद्रव

हालांकि सरकार ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर हुए उपद्रव से सबक लेते हुए सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर ओर गाजीपुर बॉर्डर समेत सभी आंदोलन स्थली बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करते हुए बैरिकेडिंग मजबूत की है.

इसके बाद भी यदि किसी प्रकार का उपद्रव होता है, तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी. किसान मजदूर संघर्ष समिति वही संगठन है, जिसने पहले भी ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा दिए गए रूट मैप को मानने से मना कर दिया था.

नई दिल्लीः दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसान संगठनों ने देशभर के किसानों, व्यापारियों, छात्रों और मजदूर संगठन के लोगों से आज भारत बंद का आह्वान किया है. जिसको लेकर सभी से नेता अपील कर रहे हैं कि भारत बंद के आह्वान पर सभी लोग एकजुट होकर भारत को सुदृढ़ और मजबूत बनाने के लिए अपनी एकता दिखाएं. साथ ही सरकार से अपने हक के लिए मांग करें, तभी सरकार किसानों का हक देने के लिए मजबूर होगी.

एकजुट होकर प्रदर्शन करने की अपील

एकजुट होकर प्रदर्शन करने की अपील


सिंघु बॉर्डर पर स्थित किसान मजदूर संघर्ष समिति के पदाधिकारी सवर्ण सिंह पंढेर ने देशभर के किसानों, मजदूरों, छात्रों और व्यापारी संगठन के लोगों से अपील की है कि सभी एकजुट होकर आज भारत बंद के लिए निकल कर सड़कों पर आए. साथ ही इमरजेंसी से सेवाओं को सहयोग करने के लिए भी लोगों से अपील कर रहे हैं और दिल्ली के लोगों से कहा कि दिल्ली में देश भर से लोग रहते हैं.

उन्होंने कहा कि सभी किसानी परिवार से जुड़े हुए हैं. इन लोगों को अन्य राज्यों की तरह किसानों का समर्थन करना चाहिए, हरियाणा व उत्तर प्रदेश किसानों के समर्थन में पूरी तरह से उभर कर सामने आ रहा है. देश के अन्य राज्य के लोगों से भी ने सहयोग मिल रहा है, इसी तरह दिल्ली के लोग भी किसान आंदोलन का समर्थन करें और एकजुट होकर सड़कों पर निकल कर चक्का जाम में सहयोग करें. जोकि दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक 3 घंटे के लिए होगा.

गणतंत्र दिवस पर हुआ था उपद्रव

हालांकि सरकार ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर हुए उपद्रव से सबक लेते हुए सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर ओर गाजीपुर बॉर्डर समेत सभी आंदोलन स्थली बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करते हुए बैरिकेडिंग मजबूत की है.

इसके बाद भी यदि किसी प्रकार का उपद्रव होता है, तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी. किसान मजदूर संघर्ष समिति वही संगठन है, जिसने पहले भी ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा दिए गए रूट मैप को मानने से मना कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.