नई दिल्ली: जहांगीरपुरी की कांग्रेस निगम पार्षद ने सोमवार से दिल्ली नगर निगम के खिलाफ धरने पर जाने की धमकी दी है. पार्षद ने धमकी रहेड़ी-पटरी वालों को फुटपाथ से हटाने को लेकर दी है. जिसकी वजह से रेहड़ी पटरी वालों का रोजगार खत्म होता जा रहा है.
पार्षद ने लगाए निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप
बता दें कि निगम पार्षद पूनम बागड़ी ने दिल्ली नगर निगम पर भ्रष्टाचार व अवैध उगाही के आरोप लगाते हुए सोमवार से धरने पर जाने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली नगर निगम कार्यालय पर धरना देंगे. जहांगीरपुरी निगम पार्षद का कहना है कि यदि दिल्ली नगर निगम सही नियत से काम करें तो रेहड़ी पटरी वाले ही इन्हें करोड़ों रुपये महीने का दे सकते हैं. जिससे दिल्ली नगर निगम के पास फंड की कमी नहीं होगी. दिल्ली नगर निगम को दिल्ली सरकार के पास कटोरा लेकर नहीं जाना पड़ेगा.
वहीं दूसरी और टाउन वेंडिंग कमेटी के मेंबर और कांग्रेस कार्यकर्ता अश्विनी बागड़ी ने भी रहेड़ी पटड़ी वालों का साथ देते हुए एमसीडी के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि एमसीडी के कई कर्मचारी निर्माणाधीन मकानों पर जाकर लाखों रुपये की अवैध उगाही करते हैं.
अश्विनी बागड़ी ने कहा कि रेहड़ी पटरी वालों को हटाकर उन्हें निगम बेरोजगार कर रहे हैं. कोर्ट के बार-बार आदेश के बावजूद भी टाउन वेंडिंग कमेटी को लागू नहीं किया जा रहा है. कई बार कोर्ट अपना फैसला सुना चुकी है. यदि टाउन वेंडिंग कमेटी को लागू कर दिया गया तो दिल्ली नगर निगम के अवैध उगाही के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे, जिसकी वजह से दिल्ली नगर निगम इन को लागू नहीं करना चाह रही है.
अश्विनी बागड़ी ने कहा कि निगम ने दिल्ली के कई इलाकों से रेहड़ी पटरी वालों को हटा दिया हैं और वहां पर अवैध पार्किंग बना दी गई है जिनकी वजह से पार्किंग का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है. नगर निगम की इन्हीं कार - गुजारियों की वजह से रेहड़ी पटरी मारे मारे फिर रहे हैं.