नई दिल्ली: बीजेपी ने अब दिल्ली की सातों सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली पर पार्टी ने मशहूर सिंगर हंसराज हंस को टिकट दिया है. इस सीट पर अभी बीजेपी उदित राज बीजेपी की टिकट पर सांसद हैं. उदित राज का टिकट अब पार्टी ने काट दिया है.
उदित राज कह चुके हैं कि अगर उनका टिकट काटा गया तो वो पार्टी से इस्तीफा दे देंगे. उनकी इस धमकी के बावजूद पार्टी ने उनका टिकट काट दिया. पार्टी ने नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से मशहूर सिंगर हंसराज हंस को टिकट दिया है.
-
#LokSabhaElections2019 : Singer Hans Raj Hans to contest from North West Delhi constituency on a BJP ticket. (file pic) pic.twitter.com/cEtsaGp9Eo
— ANI (@ANI) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#LokSabhaElections2019 : Singer Hans Raj Hans to contest from North West Delhi constituency on a BJP ticket. (file pic) pic.twitter.com/cEtsaGp9Eo
— ANI (@ANI) April 23, 2019#LokSabhaElections2019 : Singer Hans Raj Hans to contest from North West Delhi constituency on a BJP ticket. (file pic) pic.twitter.com/cEtsaGp9Eo
— ANI (@ANI) April 23, 2019
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली सीट पर हंसराज हंस की टक्कर कांग्रेस के राजेश लिलोठिया और आम आदमी पार्टी के गुगन सिंह से होगी. आम आदमी पार्टी पहले ही गुगन सिंह के नाम का ऐलान कर चुकी है. जबकि दो दिन पहले कांग्रेस ने राजेश लिलोठिया को नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से टिकट दी है.