नई दिल्ली: एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हिंदी दिवस मनाया गया. साहित्य के क्षेत्र में योगदान देने वाले लोगों को किया गया सम्मानित. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ में भाषण के लिए सुषमा स्वराज और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया.
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने 2 दिन के अंतराष्ट्रीय हिंदी दिवस आयोजन एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में किया था, जिसका आज समापन हो गया.
हिंदी के महत्व को लेकर कार्यक्रम
दूसरे दिन के कार्यक्रम में शनिवार को हिंदी साहित्य के क्षेत्र में योगदान देने वाले विभिन्न लोगों को सम्मानित किया गया. आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री वीके सिंह थे, जिन्होंने लोगों को सम्मानित किया. साथ ही संबोधन के दौरान हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि हिंदी एक सरल भाषा है, जिससे हर कोई अपनी बात सरलता से रख सकता है.
स्व. सुषमा स्वराज को किया याद
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने संबोधन के दौरान बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ के अंदर अब रोजाना हिंदी का एक बुलिटिन चल रहा है, जिसका पूरा श्रेय पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज को जाता है. जबकि पहले ऐसा नहीं होता था, पहले सिर्फ 1 सप्ताह में एक बुलेटीन ही चलता था, लेकिन सुषमा स्वराज जी के अथक प्रयासों का फल है कि आज रोजाना संयुक्त राष्ट्र में हिंदी का बुलेटिन चलता है.
वीके सिंह ने संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के साथ सुषमा स्वराज को भी याद किया और कहा कि हिंदी के महत्व पर सबसे पहले इन्हीं 2 लोगों ने जोर दिया था और संयुक्त राष्ट्र संघ में जहां लोग अंग्रेजी में बात करते है, वहां हिंदी में भाषण देकर देश को गौरवान्वित महसूस करवाया था.