नई दिल्लीः एक तरफ जहां सरकार कोरोना वायरस से बचाव के लिए साफ-सफाई रखने और सावधानी बरतने की बात पर जोर दे रही है. वहीं, दूसरी तरफ सब्जी मंडी का नजारा प्रशासन के दावों की पोल खोल रहा है.
नांगलोई की भीम नगर सब्जी मंडी में जगह-जगह फेंके गए कूड़े की वजह से दुकानदार और ग्राहक दोनों परेशान हैं. इसकी वजह से मंडी का वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है. मंडी के हर दुकान के बाहर कूड़ा फेंका हुआ देखा जा सकता है. लेकिन इस पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है.
इस मंडी में रोजाना हजारों लोग दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से खरीददारी करने आते हैं. लेकिन यहां फैला कूड़ा उनके लिए बीमारियों का सबब बन सकता है. साथ ही कूड़े और गंदगी की वजह से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ने लगा है.
'15 से 20 दिन में एक बार होती है सफाई'
इस बारे में भीम नगर सब्जी मंडी के एक दुकानदार ने बताया कि निगम द्वारा सफाई की व्यवस्था में सुधार ना किए जाने से दुकानदारों को बहुत परेशानी हो रही है. जहां मंडी में रोजाना सफाई होनी चाहिए, वहीं 15 से 20 दिन में एक बार सफाई करवाई जाती है.