नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के अमन विहार वार्ड नंबर-41 में आम आदमी पार्टी के पार्षद रविंद्र भारद्वाज के द्वारा प्राथमिक विद्यालय का शिलान्यास करवाया गया. ये स्कूल बाबा विद्यापति मार्ग स्थित वार्ड नंबर- 41 में बनाया जा रहा है. ये विद्यालय पांचवीं कक्षा तक होगा. 2017 में चुनाव जीतने के बाद डीडीए से जमीन लेने के पार्षद रविंद्र भारद्वाज ने काफी संघर्ष किया. साल 2019 में 1717.53 स्क्वायर मीटर डीडीए से जमीन ली, 5 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से आज तीन मंज़िल का प्राथमिक विद्यालय शिलान्यास किया गया.
स्कूल में लगाई जाएगी लिफ्ट
इस दौरान पार्षद रविंद्र भारद्वाज ने कहा कि इस प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के लिए खास सुविधा का ध्यान रखते हुए लिफ्ट लगाई जाएगी. तीन मंजिला इमारत में गाइडलाइंस के अनुसार, कक्षा 5 तक का विद्यालय बनाया जा रहा है. ये दिल्ली का पहला स्कूल है, जिसमें लिफ्ट लगाई जाएगी. इस लिफ्ट से विकलांग बच्चे ऊपर जा सकेंगे. 18 महीने में यह विद्यालय बनकर तैयार हो जाएगा.
'बीजेपी ने सत्ता में रहकर नहीं किया काम'
पांच करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से प्राथमिक विद्यालय का शिलान्यास राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता, राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता के द्वारा उद्घाटन किया गया. वहीं विधायक ऋतुराज गोविंद ने कहा कि हम लोग विपक्ष में रहकर भी विकास कार्य कर रहे हैं. भाजपा सत्ता में रहकर भी काम नहीं करा पा रही है. निगम में तो भाजपा 15 सालों से है. इनका एक भी काम नजर नहीं आता सिर्फ हर तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार नजर आता है. इसलिए आने वाले नगर निगम चुनाव में आम आदमी की सरकार ही बननी चाहिए, ताकि भ्रष्टाचार और गंदगी को हम जड़ से खत्म कर सकें.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली विधानसभा में किसान महापंचायत पर मंथन, AAP की यूपी चुनाव पर नजर!
इस दौरान राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि निगम पार्षद रविंद्र भारद्वाज आए दिन किसी न किसी की फाइल को लेकर डीडीए के पास जाकर किराड़ी विधानसभा में विकास कार्य करवाने के लिए जमीन मांगते रहते हैं. आज इनकी मेहनत के बदौलत वार्ड नंबर-41 में कई सराहनीय काम होने जा रहे हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी सिर्फ विकास की बात करती है.