नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 में इलाके में एक बिल्डर के ऑफिस में पांच बार चोरी हो चुकी है. लगातार हो रही चोरी की वारदातों से आसपास के लोग काफी परेशान हैं.
सीसीटीवी फुटेज में चोरों की तस्वीर कैद होने के बावजूद पुलिस उन्हें पकड़ने में सफल नहीं हो पा रही.
चोरों को नहीं CCTV का डर
इस बिल्डर के यहां एक साल में करीब 5 बार चोरी हो चुकी है. चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि चोरों को सीसीटीवी का भी खौफ नहीं है.
सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद भी चोर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दे दी, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है.