नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-7 में एक बहुमंजिला इमारत में भयंकर आग लग गई. यह आग मैन मार्केट में स्थित सैमसंग के शोरूम में लगी, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है. इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर लगी इस आग ने ऐसा विकराल रूप लिया कि आग की लपटे फर्स्ट और सेकंड फ्लोर भी जा पहुंची. फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 7 में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है. जानकारी के मुताबिक, यह आग मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे रोहिणी के सेक्टर-7 मार्केट की एक बहुमंजिला इमारत में लगी. इमारत के ग्राउंड फ्लोर यानी जहां आग लगी वह सैमसंग कंपनी का शोरूम था. इसमें ए.सी, फ्रीज सरीखे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम रखे हुए थे.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: पुणे में फर्नीचर के गोदाम में आग
देखते ही देखते आग की लपके ग्राउंड फ्लोर से पहली मंजिल और दूसरी मंजिल तक जा पहुंची. बिल्डिंग के पहली मंजिल पर सैलून था, जबकि दूसरी मंजिल पर जिम था. आग की सूचना पर एक के बाद एक करीब आधा दर्जन दमकल की गाडियां पहुंची, जिसने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक शोरूम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप